झांसी/एरच। विधानसभा चुनावों के चलते हो रही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक चार पहिया वाहन से 18 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है। वाहन सवार नकदी का ब्यौरा पुलिस को नहीं बता सके। विवरण न मिलने पर पुलिस ने उड़न दस्ते को मौके पर बुला लिया। चुनाव में गलत इस्तेमाल के अंदेशे से दस्ते ने रकम सीज करके उसे आयकर विभाग को सौंप दिया है।
एसपी (ग्रामीण) नैपाल सिंह के मुताबिक एरच थाना के बेहतर घाट बैरियर पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मऊरानीपुर से उरई की ओर एक सफेद रंग की एसयूवी कार जा रही थी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान इसे रोका तब अंदर एक बैग से कुल 18,04,400 रुपये बरामद हुए। इसमें दो हजार की पांच नोट समेत अन्य पांच सौ रुपये एवं सौ रुपये के नोट थे। गाड़ी में सात लोग सवार थे। इनमें दिलीप कुमार, नीतू कुमार, विनोद कुमार, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, राजेंद्र प्रसाद पृथ्वीपुर थाना मऊरानीपुर के रहने वाले हैं जबकि सुरेंद्र थाना उल्दन का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि वह बकरी खरीदने का व्यापार करते हैं। बकरी खरीदने के लिए यह रकम लेकर जा रहे थे। पुलिस ने पैसों का ब्योरा मांगा लेकिन यह लोग उसे नहीं दिखा सके। सूचना मिलने पर उड़न दस्ते के लोग भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने रकम सीज करके उसे आयकर विभाग को सौंप दिया है। कार्रवाई के दौरान एरच थाना प्रभारी त्रदीप सिंह, ककरबई थाना प्रभारी राजपाल सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
नकदी सीज कर दी गई है। पैसों का पूरा ब्यौरा मांगा गया है। ब्यौरा देने के बाद नकदी उनको सौंप दी जाएगी।
नैपाल सिंह
एसपी (आरए)
झांसी/एरच। विधानसभा चुनावों के चलते हो रही वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक चार पहिया वाहन से 18 लाख रुपये से अधिक की नकदी बरामद की है। वाहन सवार नकदी का ब्यौरा पुलिस को नहीं बता सके। विवरण न मिलने पर पुलिस ने उड़न दस्ते को मौके पर बुला लिया। चुनाव में गलत इस्तेमाल के अंदेशे से दस्ते ने रकम सीज करके उसे आयकर विभाग को सौंप दिया है।
एसपी (ग्रामीण) नैपाल सिंह के मुताबिक एरच थाना के बेहतर घाट बैरियर पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मऊरानीपुर से उरई की ओर एक सफेद रंग की एसयूवी कार जा रही थी। पुलिस ने चेकिंग के दौरान इसे रोका तब अंदर एक बैग से कुल 18,04,400 रुपये बरामद हुए। इसमें दो हजार की पांच नोट समेत अन्य पांच सौ रुपये एवं सौ रुपये के नोट थे। गाड़ी में सात लोग सवार थे। इनमें दिलीप कुमार, नीतू कुमार, विनोद कुमार, मनोज कुमार, दिलीप कुमार, राजेंद्र प्रसाद पृथ्वीपुर थाना मऊरानीपुर के रहने वाले हैं जबकि सुरेंद्र थाना उल्दन का रहने वाला है। पूछताछ के दौरान इन लोगों ने बताया कि वह बकरी खरीदने का व्यापार करते हैं। बकरी खरीदने के लिए यह रकम लेकर जा रहे थे। पुलिस ने पैसों का ब्योरा मांगा लेकिन यह लोग उसे नहीं दिखा सके। सूचना मिलने पर उड़न दस्ते के लोग भी वहां पहुंच गए। पुलिस ने रकम सीज करके उसे आयकर विभाग को सौंप दिया है। कार्रवाई के दौरान एरच थाना प्रभारी त्रदीप सिंह, ककरबई थाना प्रभारी राजपाल सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
नकदी सीज कर दी गई है। पैसों का पूरा ब्यौरा मांगा गया है। ब्यौरा देने के बाद नकदी उनको सौंप दी जाएगी।
नैपाल सिंह
एसपी (आरए)