झांसी। नवाबाद थाने की पुलिस ने जेल चौराहे के पास से बाइकों से जा रहे दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की दो और बाइकों को बरामद कर लिया।
बुधवार की सुबह नवाबाद थाने में तैनात उपनिरीक्षक यतेंद्र सिंह सिपाहियों के साथ इलाइट चौराहे से गोविंद चौराहा की तरफ चेकिंग करते जा रहे थे। रास्ते में अलग- अलग बाइक लिए खड़े दो युवक पुलिस को देखकर जेल चौराहा की तरफ गाड़ी लेकर जाने लगे। शक होने पर पुलिस ने पीछा करके दोनों को जेल चौराहा पर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पता लगा कि दोनों मोटर साइकिलें चोरी की हैं।
पुलिस के अनुसार कपूर टेकरी बाहर ओरछा गेट निवासी शहनशाह के पास मोटर साइकिल नंबर एच आर 29 एम 6548 व शिवाजी नगर डड़ियापुरा निवासी आमिर उर्फ चीपी के पास से बिना नंबर की मोटर साइकिल बरामद हुई। थाने में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चुराई गई दो और मोटर साइकिल किला मार्ग पर वृंदावन पार्क के पास छुपा कर रखी हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बाइक संख्या यूपी 93 वाई 3578 व एमपी 36 एम 0763 को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
झांसी। नवाबाद थाने की पुलिस ने जेल चौराहे के पास से बाइकों से जा रहे दो वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर चोरी की दो और बाइकों को बरामद कर लिया।
बुधवार की सुबह नवाबाद थाने में तैनात उपनिरीक्षक यतेंद्र सिंह सिपाहियों के साथ इलाइट चौराहे से गोविंद चौराहा की तरफ चेकिंग करते जा रहे थे। रास्ते में अलग- अलग बाइक लिए खड़े दो युवक पुलिस को देखकर जेल चौराहा की तरफ गाड़ी लेकर जाने लगे। शक होने पर पुलिस ने पीछा करके दोनों को जेल चौराहा पर पकड़ लिया। पूछताछ करने पर पता लगा कि दोनों मोटर साइकिलें चोरी की हैं।
पुलिस के अनुसार कपूर टेकरी बाहर ओरछा गेट निवासी शहनशाह के पास मोटर साइकिल नंबर एच आर 29 एम 6548 व शिवाजी नगर डड़ियापुरा निवासी आमिर उर्फ चीपी के पास से बिना नंबर की मोटर साइकिल बरामद हुई। थाने में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने चुराई गई दो और मोटर साइकिल किला मार्ग पर वृंदावन पार्क के पास छुपा कर रखी हैं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर बाइक संख्या यूपी 93 वाई 3578 व एमपी 36 एम 0763 को भी बरामद कर लिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।