पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
झांसी। नवाबाद थानांतर्गत शिवाजीनगर में परिवार सोता रहा और शातिर बदमाश कमरे का ताला चटकाकर जेवरात व नकदी से भरे दो संदूक उड़ा ले गए। मकान की छत पर उन्होंने संदूक खोला और लाखों के जेवरात व नकदी निकाल ले गए। इसकी सूचना मिलते ही खोजी कुत्ते के साथ पुलिस मौके पर पहुंची, मगर कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने संदेह के आधार पर मकान में किराए पर रह रही एक महिला को हिरासत में लिया है।
रेलवे के मुख्य डिपो में सामग्री अधीक्षक के पद पर तैनात प्रेमलाल वर्मा शिवाजी नगर में रहते हैं। उनकी पत्नी शकुंतला सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। उनके मकान के बाहर के कमरे में आईटीबीपी में तैनात एक पुलिस कर्मी की पत्नी बच्चे के साथ रहती है। उसके कमरे से भी घर के अंदर आने का रास्ता है। शुक्रवार की रात प्रेमलाल ने मुख्य दरवाजा और छत पर जाने का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था। रात को घर में घुसे बदमाशों ने एक कमरे का ताला चटका दिया। कमरे के अंदर रखे बड़े लोहे के संदूक की कुंडी तोड़कर बदमाशों ने उसके अंदर व अलमारी से एक- एक लोहे के छोटे संदूकों को उठाया और छत पर जाकर ताले चटकाकर उसके अंदर रखे करीब 25 तोला सोना व करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवरात और डेढ़ लाख रुपये शातिर उड़ा ले गए। बदमाश सीढ़ी की कुंडी अंदर से लगाकर भाग गए।
गणतंत्र दिवस पर जल्दी स्कूल जाने की वजह से सुबह करीब पौने पांच बजे शकुंतला जागकर कमरे से बाहर आई तो उन्होंने कमरे का ताला टूटा देखा। शोर मचाने पर पूरा परिवार जाग गया। कमरे में जाने पर देखा तो बक्सा के अलावा अलमारियां खुली पड़ी थी। जब वे दरवाजा खोलकर छत पर गए तो वहां दोनों बक्से खुले पड़े थे, जिनसे जेवरात व नकदी गायब थी। शोर शराब होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर खोजी कुत्ते के साथ थाना पुलिस पहुंची, मगर कोई सफलता नहीं मिली। वारदात की पूरी तहकीकात करने पर पुलिस ने आशंका पर किराएदार महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
झांसी। नवाबाद थानांतर्गत शिवाजीनगर में परिवार सोता रहा और शातिर बदमाश कमरे का ताला चटकाकर जेवरात व नकदी से भरे दो संदूक उड़ा ले गए। मकान की छत पर उन्होंने संदूक खोला और लाखों के जेवरात व नकदी निकाल ले गए। इसकी सूचना मिलते ही खोजी कुत्ते के साथ पुलिस मौके पर पहुंची, मगर कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने संदेह के आधार पर मकान में किराए पर रह रही एक महिला को हिरासत में लिया है।
रेलवे के मुख्य डिपो में सामग्री अधीक्षक के पद पर तैनात प्रेमलाल वर्मा शिवाजी नगर में रहते हैं। उनकी पत्नी शकुंतला सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। उनके मकान के बाहर के कमरे में आईटीबीपी में तैनात एक पुलिस कर्मी की पत्नी बच्चे के साथ रहती है। उसके कमरे से भी घर के अंदर आने का रास्ता है। शुक्रवार की रात प्रेमलाल ने मुख्य दरवाजा और छत पर जाने का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था। रात को घर में घुसे बदमाशों ने एक कमरे का ताला चटका दिया। कमरे के अंदर रखे बड़े लोहे के संदूक की कुंडी तोड़कर बदमाशों ने उसके अंदर व अलमारी से एक- एक लोहे के छोटे संदूकों को उठाया और छत पर जाकर ताले चटकाकर उसके अंदर रखे करीब 25 तोला सोना व करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवरात और डेढ़ लाख रुपये शातिर उड़ा ले गए। बदमाश सीढ़ी की कुंडी अंदर से लगाकर भाग गए।
गणतंत्र दिवस पर जल्दी स्कूल जाने की वजह से सुबह करीब पौने पांच बजे शकुंतला जागकर कमरे से बाहर आई तो उन्होंने कमरे का ताला टूटा देखा। शोर मचाने पर पूरा परिवार जाग गया। कमरे में जाने पर देखा तो बक्सा के अलावा अलमारियां खुली पड़ी थी। जब वे दरवाजा खोलकर छत पर गए तो वहां दोनों बक्से खुले पड़े थे, जिनसे जेवरात व नकदी गायब थी। शोर शराब होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर खोजी कुत्ते के साथ थाना पुलिस पहुंची, मगर कोई सफलता नहीं मिली। वारदात की पूरी तहकीकात करने पर पुलिस ने आशंका पर किराएदार महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।