पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
झांसी। शराब के नशे में रेलवे पटरियों के बीच में पड़ा युवक दो ट्रेनों के ऊपर से गुजरने के बाद भी सुरक्षित बच गया।
डिप्टी एस एस आरआरआई ने स्टेशन स्टाफ को सूचना दी कि सीपरी बाजार कच्चे पुल के निकट किलोमीटर नंबर 1129 पर एक युवक पटरियों के बीच में पड़ा है। यह जानकारी जीआरपी को दी गई। जीआरपी ने स्टेशन आकर डिप्टी एस एस वाणिज्य से मेमो मांगा। चूंकि, स्टेशन के अलावा चिकित्सक और कहीं घायलों को देखने नहीं जाते हैं, इस पर निर्णय हुआ कि जीआरपी पहले मौके पर देख आए कि युवक जिंदा तो नहीं है। इसके बाद ही शव उठाने का मेमो दिया जाएगा। जीआरपी जब मौके पर पहुंची तो उसे वहां कोई नहीं मिला। आस पास मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि युवक दारू पीए हुए था। पटरियों के बीच लेटे होने से सभी उसे मृत समझ रहे थे। उसके ऊपर से दो गाड़ियां भी निकल गईं। जीआरपी आने के ठीक पहले वह उठा और लड़खड़ाते हुए चला गया। युवक नेपाली बताया गया है।
दो जेबकतरे पकड़े
झांसी। जीआरपी ने बुकिंग हाल में यात्रियों की जेब काटने की फिराक में घूम रहे दो जेबकतरों को पकड़ लिया। आरोपियों के नाम मध्य प्रदेश के डबरा क्षेत्र के कमलेश्वर कालोनी निवासी ओमप्रकाश व विक्की तलरेजा हैं।
टच स्क्रीन टूटी
झांसी। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर पीएनआर जांचने के लिए लगी टच स्क्रीन का कांच टूट गया। इससे मशीन ने काम करना बंद कर दिया है। स्टेशन स्टाफ की मानें तो किसी यात्री ने जान बूझकर कांच तोड़ा। कारण कुछ भी हो, मशीन खराब होने से यात्रियों को पीएनआर चेक करने में परेशानी उठानी पड़ रही है।
सारी रात नहीं सोने दिया दारूबाज ने, शिकायत
झांसी। पंजाब मेल में वेटिंग के टिकट पर यात्रा कर रहे एक यात्री ने शराब पीने के बाद दूसरे यात्रियों का सफर दूभर कर दिया। परेशान एक यात्री ने झांसी में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन इसके बाद भी यात्री को उतारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।
शुक्रवार को शिवपुरी निवासी रीतेश सिकरवार ने स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मुंबई से झांसी के लिए उसका आरक्षण पंजाब मेल के एस 5 कोच की बर्थ संख्या 6 पर था। मुंबई के बाद उसकी बर्थ के किनारे पर आकर एक वेटिंग का टिकट लिए यात्री आकर बैठ गया। शाम होते ही उसने शराब पीना शुरू कर दिया। विरोध करने पर लड़ने पर उतारू हो गया। इसके बाद उसने शोर मचाकर उसका व आस पास अन्य यात्रियों का सफर दूभर कर दिया। उन्होंने टीटीई व ट्रेन में चल रहेे जीआरपी स्क्वाएड के जवानों से शिकायत की, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।
झांसी। शराब के नशे में रेलवे पटरियों के बीच में पड़ा युवक दो ट्रेनों के ऊपर से गुजरने के बाद भी सुरक्षित बच गया।
डिप्टी एस एस आरआरआई ने स्टेशन स्टाफ को सूचना दी कि सीपरी बाजार कच्चे पुल के निकट किलोमीटर नंबर 1129 पर एक युवक पटरियों के बीच में पड़ा है। यह जानकारी जीआरपी को दी गई। जीआरपी ने स्टेशन आकर डिप्टी एस एस वाणिज्य से मेमो मांगा। चूंकि, स्टेशन के अलावा चिकित्सक और कहीं घायलों को देखने नहीं जाते हैं, इस पर निर्णय हुआ कि जीआरपी पहले मौके पर देख आए कि युवक जिंदा तो नहीं है। इसके बाद ही शव उठाने का मेमो दिया जाएगा। जीआरपी जब मौके पर पहुंची तो उसे वहां कोई नहीं मिला। आस पास मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि युवक दारू पीए हुए था। पटरियों के बीच लेटे होने से सभी उसे मृत समझ रहे थे। उसके ऊपर से दो गाड़ियां भी निकल गईं। जीआरपी आने के ठीक पहले वह उठा और लड़खड़ाते हुए चला गया। युवक नेपाली बताया गया है।
दो जेबकतरे पकड़े
झांसी। जीआरपी ने बुकिंग हाल में यात्रियों की जेब काटने की फिराक में घूम रहे दो जेबकतरों को पकड़ लिया। आरोपियों के नाम मध्य प्रदेश के डबरा क्षेत्र के कमलेश्वर कालोनी निवासी ओमप्रकाश व विक्की तलरेजा हैं।
टच स्क्रीन टूटी
झांसी। रेलवे स्टेशन के मुख्य द्वार पर पीएनआर जांचने के लिए लगी टच स्क्रीन का कांच टूट गया। इससे मशीन ने काम करना बंद कर दिया है। स्टेशन स्टाफ की मानें तो किसी यात्री ने जान बूझकर कांच तोड़ा। कारण कुछ भी हो, मशीन खराब होने से यात्रियों को पीएनआर चेक करने में परेशानी उठानी पड़ रही है।
सारी रात नहीं सोने दिया दारूबाज ने, शिकायत
झांसी। पंजाब मेल में वेटिंग के टिकट पर यात्रा कर रहे एक यात्री ने शराब पीने के बाद दूसरे यात्रियों का सफर दूभर कर दिया। परेशान एक यात्री ने झांसी में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन इसके बाद भी यात्री को उतारने के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया।
शुक्रवार को शिवपुरी निवासी रीतेश सिकरवार ने स्टेशन पर शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि मुंबई से झांसी के लिए उसका आरक्षण पंजाब मेल के एस 5 कोच की बर्थ संख्या 6 पर था। मुंबई के बाद उसकी बर्थ के किनारे पर आकर एक वेटिंग का टिकट लिए यात्री आकर बैठ गया। शाम होते ही उसने शराब पीना शुरू कर दिया। विरोध करने पर लड़ने पर उतारू हो गया। इसके बाद उसने शोर मचाकर उसका व आस पास अन्य यात्रियों का सफर दूभर कर दिया। उन्होंने टीटीई व ट्रेन में चल रहेे जीआरपी स्क्वाएड के जवानों से शिकायत की, लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं की।