पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
झांसी। ईद मिलादुन्नवी के मौके पर निकाले गए जुलूस से लौटे लोगों व एक अन्य समुदाय के लोगों के बीच नगर के तालपुरा मुहल्ले में हिंसक झड़प हो गई। दोनों ही पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के धार्मिक स्थल पर जम कर पथराव किया। स्थिति बिगड़ती देख पुलिस ने लाठीचार्ज के बाद हवाई फायरिंग कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया। हालांकि, अब भी वहां तनाव बरकरार है। आसपास के क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। डीआईजी सूर्यनाथ सिंह, डीएम गौरव दयाल सहित पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं।
शुक्रवार की शाम तकरीबन साढ़े सात बजे नवाबाद थाना क्षेत्र के तालपुरा मुहल्ले में जुलूस से लौट रहे लोग एक धार्मिक स्थल के पास डीजे लगाकर डांस कर रहे थे। इसी दौरान कुछ उपद्रवी तत्वों ने धार्मिक स्थल के दरवाजे पर कथित रूप से लात मारी। यह बात दूसरे पक्ष को नागवार गुजरी और उसने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर पहले मुंहवाद हुआ और फिर दोनों तरफ से पत्थरबाजी शुरू हो गई। दोनों ही पक्षों के लोगों ने एक दूसरे के धार्मिक स्थल को निशाना बनाया और वहां जम कर पथराव किया। इस दौरान वहां रखे वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई। जुलूस के साथ चल रही पुलिस ने स्थिति बिगड़ती देख तुरंत आला अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस अफसरों के निर्देश पर पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ने के लिए पहले लाठियां भांजी। बावजूद इसके उपद्रवी पीछे हटने को तैयार नहीं थे। यह देख पुलिस को हवाई फायरिंग करनी पड़ी।
इस घटना को लेकर अब भी मुहल्ले में तनाव है। इसे देखते हुए भारी संख्या में पुलिस व पीएसी को तैनात कर दिया गया है। ललितपुर और जालौन से भी अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया गया है। डीआईजी मौके पर मौजूद रह कर विधि व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
एएसपी सिटी अवधेश कुमार ने पुलिस द्वारा की गई हवाई फायरिंग की पुष्टि करते हुए कहा कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस को ऐहतियातन कदम उठाने पड़े। उन्होंने कहा कि दोनों ही पक्षों को खदेड़ दिया गया है और स्थिति नियंत्रण में है। किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।
वहीं, जिलाधिकारी गौरव दयाल ने कहा है कि कुछ गुंडा तत्वों ने शहर का माहौल बिगाड़ने की कोशिश की है। स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है।