झांसी। महानगर में चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य को पूरा होने में अभी एक महीने से भी अधिक समय लग सकता है। यह स्थित पानी की पाइप लाइन शिफ्टिंग में लग रहे समय के कारण बने हैं। कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए मंडलायुक्त सत्यजीत ठाकुर ने निर्देश दिए हैं।
मंडलायुक्त कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में बताया गया कि सड़क चौड़ीकरण में बाधक पेड़ काटने के लिए वन निगम के महाप्रबंधक के आदेश का इंतजार है। जल संस्थान के अधिकारियों ने बताया कि पाइप लाइन शिफ्ट करने में फरवरी तक का समय लग सकता है। सड़क किनारे आने वाले धार्मिक स्थलों को हटाने के लिए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी जताई। जीवनशाह से बीकेडी रोड पर कई मकान अतिक्रमण के दायरे में हैं, जिससे पाइप लाइन डालने में दिक्कत आ रही है। इस पर उन्होंने विभिन्न विभागों की टीम गठित कर सड़क की नाप कराकर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए। साथ ही बुंदेलखंड प्राइड होटल और जो- जो हाउस का ट्रांसफार्मर संबंधित की जमीन पर शिफ्ट कराने को कहा। ग्वालियर रोड रेलवे क्रासिंग पर बने गेट को नौ मीटर चौड़ा किया जाएगा, इसके लिए रेलवे ने छह माह का समय मांगा है। इस मौके पर संयुक्त विकास आयुक्त भोलाराम, अपर जिलाधिकारी उमेश नारायण पांडेय, प्रशासनिक अधिकारी जे बी परमार्थी आदि मौजूद रहे।