झांसी। कन्या विद्या धन एवं पढ़ें बेटियां - बढ़ें बेटियां योजना के बजट के साथ वितरण के निर्देश भी प्राप्त हो गए हैं। बालिकाओं को दोनों योजनाओं की प्रोत्साहन राशि जिले के प्रभारी व प्रदेश के परिवहन मंत्री राजा अरिदमन सिंह द्वारा शुक्रवार से शुरू हुए राष्ट्रीय बालिका पखवाड़े के दौरान प्रदान की जाएगी। हालांकि, अभी तिथि निर्धारित नहीं की गई है।
कन्या विद्या धन योजना के तहत विभाग को 5,158 आवेदन प्राप्त हुए थे। जांचोपरांत, 5,108 आवेदन सही पाए गए थे। इनमें से 1,530 बालिकाओं को 27 सितंबर को झांसी आए प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तीस - तीस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की थी। अब शासन ने और 1,632 बालिकाओं के लिए बजट आवंटित कर दिया है। इनमें अल्पसंख्यक वर्ग की 115, अनुसूचित जाति की 687 तथा अन्य वर्गों की 830 बालिकाएं शामिल हैं। हालांकि, अनुसूचित जाति की 450 बालिकाओं के आवेदन ही लंबित हैं, जिसके चलते इस वर्ग की सभी बालिकाओं को योजना का लाभ मिल जाएगा तथा 237 बालिकाओं की धनराशि विभाग के पास अवशेष भी रहेगी।
इसके अलावा पढ़ें बेटियां - बढ़ें बेटियां योजना के तहत शासन ने 351 बालिकाओं के लिए जिले को बजट जारी किया है। इनमें अनुसूचित जाति की 206, जनजाति की 03 व अन्य वर्गों की 142 बालिकाएं शामिल हैं। इस योजना में भी हाईस्कूल पास ग्यारहवीं में अध्ययनरत गरीब तबके की बालिकाओं को तीस - तीस हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाएगी।
उक्त दोनों योजनाओं की प्रोत्साहन राशि वितरण के शासन ने निर्देश जारी कर दिए हैं। निर्देशानुसार 24 जनवरी से शुरू हुए राष्ट्रीय बालिका पखवाड़े के दौरान कार्यक्रम आयोजित किया जाना है, जिसमें जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि वितरित की जाएगी।
‘दोनों योजनाओं का शासन द्वारा बजट व वितरण के निर्देश जारी कर दिए हैं, लेकिन बालिकाओं को प्रोत्साहन राशि जिले के प्रभारी मंत्री द्वारा प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम की तिथि अभी तय नहीं है।’
- डा. आई पी एस सोलंकी, जिला विद्यालय निरीक्षक