पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
झांसी। सीपरी बाजार थानांतर्गत ब्रह्मपुरी कालोनी से गुरुवार को दो छात्रों के गायब होने से सनसनी फैल गई।
दोनों ही छात्र अपने साथ नकदी और जेवरात ले गए हैं। एक छात्र के घर से अज्ञात व्यक्ति की चप्पल मिलने से
आशंका जताई जा रही है कि कोई इन दोनों को बहला- फुसला कर अपने साथ ले गया है। परिजनों ने इसकी सूचना थाने पर दी, लेकिन देर रात तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी, जिससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।
ब्रह्मपुरी कालोनी निवासी जगदीश सिंह एडवोकेट का इकलौता पुत्र संकल्प सिंह उर्फ शुभम् (15) क्राइस्ट द किंग में हाईस्कूल का छात्र है। जगदीश की पत्नी पुष्पा ठाकुर बुढ़पुरा बबीना के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। बताते हैं कि गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे पत्नी स्कूल चली गई और जगदीश सिंह दस बजे कोर्ट चले गए। जाते समय जगदीश सिंह ने पुत्र शुभम् से घर पर ही रहने को कहा। जब वह घर से बाहर निकले तो शुभम् ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। शाम करीब साढ़े पांच बजे जगदीश सिंह घर लौटे तो काफी खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। अनहोनी की आशंका होने पर वह पड़ोस की छत से होकर अपने घर में घुसे। घर से पुत्र गायब था, जबकि अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब वह पीछे के दरवाजे की ओर गए तो वह खुला पड़ा था और पास में ही अज्ञात व्यक्ति की एक जोड़ी चप्पल पड़ी हुई थी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पत्नी और शुभचिंतकों को दी। करीब साढ़े सात बजे पत्नी घर पहुंची तब पता चला कि अलमारी में रखे 80 हजार रुपये और करीब आठ लाख रुपये के जेवरात गायब हैं। उनका एटीएम कार्ड भी गायब है। इससे दोपहर में 16 हजार रुपये निकालने की बात भी सामने आई। जब आसपास के लोगों को इसके बारे में पता चला तो तब खुलासा हुआ कि कुछ दूरी पर रह रहे पीडब्ल्यूडी के संविदा कर्मी लखन का पुत्र शुभम् भी दोपहर से गायब है। वह एसआईसी स्कूल में ग्यारहवीं का छात्र है। उसकी मां भारती रायकवार ने बताया कि दोपहर करीब बारह बजे वह क्रिकेट खेलने की कहकर घर से निकला मगर शाम तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसे तलाशा मगर नहीं मिला। वह घर से पांच सौ रुपये, 250 ग्राम चांदी की पायल व सोने की नथ लेकर गया है। दोनों के परिजनों ने इसकी सूचना एसएसपी को दी मगर देर रात तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
लोगों का मानना है कि जगदीश सिंह एडवोकेट के घर पर अज्ञात व्यक्ति की चप्पल मिलने से स्पष्ट है कि पूरे मामले में तीसरी व्यक्ति की संलिप्तता है। बच्चे किसी के बहकावे में आकर मुसीबत में फंस गए हैं।
झांसी। सीपरी बाजार थानांतर्गत ब्रह्मपुरी कालोनी से गुरुवार को दो छात्रों के गायब होने से सनसनी फैल गई।
दोनों ही छात्र अपने साथ नकदी और जेवरात ले गए हैं। एक छात्र के घर से अज्ञात व्यक्ति की चप्पल मिलने से
आशंका जताई जा रही है कि कोई इन दोनों को बहला- फुसला कर अपने साथ ले गया है। परिजनों ने इसकी सूचना थाने पर दी, लेकिन देर रात तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी, जिससे क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।
ब्रह्मपुरी कालोनी निवासी जगदीश सिंह एडवोकेट का इकलौता पुत्र संकल्प सिंह उर्फ शुभम् (15) क्राइस्ट द किंग में हाईस्कूल का छात्र है। जगदीश की पत्नी पुष्पा ठाकुर बुढ़पुरा बबीना के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। बताते हैं कि गुरुवार की सुबह करीब आठ बजे पत्नी स्कूल चली गई और जगदीश सिंह दस बजे कोर्ट चले गए। जाते समय जगदीश सिंह ने पुत्र शुभम् से घर पर ही रहने को कहा। जब वह घर से बाहर निकले तो शुभम् ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया। शाम करीब साढ़े पांच बजे जगदीश सिंह घर लौटे तो काफी खटखटाने पर भी दरवाजा नहीं खुला। अनहोनी की आशंका होने पर वह पड़ोस की छत से होकर अपने घर में घुसे। घर से पुत्र गायब था, जबकि अलमारी का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जब वह पीछे के दरवाजे की ओर गए तो वह खुला पड़ा था और पास में ही अज्ञात व्यक्ति की एक जोड़ी चप्पल पड़ी हुई थी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना पत्नी और शुभचिंतकों को दी। करीब साढ़े सात बजे पत्नी घर पहुंची तब पता चला कि अलमारी में रखे 80 हजार रुपये और करीब आठ लाख रुपये के जेवरात गायब हैं। उनका एटीएम कार्ड भी गायब है। इससे दोपहर में 16 हजार रुपये निकालने की बात भी सामने आई। जब आसपास के लोगों को इसके बारे में पता चला तो तब खुलासा हुआ कि कुछ दूरी पर रह रहे पीडब्ल्यूडी के संविदा कर्मी लखन का पुत्र शुभम् भी दोपहर से गायब है। वह एसआईसी स्कूल में ग्यारहवीं का छात्र है। उसकी मां भारती रायकवार ने बताया कि दोपहर करीब बारह बजे वह क्रिकेट खेलने की कहकर घर से निकला मगर शाम तक घर नहीं पहुंचा। परिजनों ने उसे तलाशा मगर नहीं मिला। वह घर से पांच सौ रुपये, 250 ग्राम चांदी की पायल व सोने की नथ लेकर गया है। दोनों के परिजनों ने इसकी सूचना एसएसपी को दी मगर देर रात तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
लोगों का मानना है कि जगदीश सिंह एडवोकेट के घर पर अज्ञात व्यक्ति की चप्पल मिलने से स्पष्ट है कि पूरे मामले में तीसरी व्यक्ति की संलिप्तता है। बच्चे किसी के बहकावे में आकर मुसीबत में फंस गए हैं।