पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
झांसी। प्रवर डाकघर अधीक्षक कार्यालय के आधुनिकीकरण के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा बीस लाख का प्रस्ताव बनाकर रीजनल आफिस आगरा को भेजा गया है। प्रस्ताव में कर्मचारियों के लिए अलग केबिन, इंटरनेट के जरिए वीडियो कांफ्रेंस, फर्श निर्माण व विद्युत वायरिंग के कार्य शामिल किए गए हैं।
वर्तमान में एक बडे़ हाल में कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था है। अलग केबिन नहीं होने से सरकारी कागजात सामूहिक रूप से रखे जाते हैं, इससे किसी भी फाइल को खोजने में दिक्कतें होती हैं। इसे देखते हुए अफसरों ने प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें कार्यालय फर्श को तोड़कर संगमरमर के पत्थर, छत की मरम्मत कर प्लास्टर ऑफ पेरिस से सुंदर डिजाइन बनाई जाएगी। इसके अलावा पुरानी वायरिंग को हटाकर नई वायरिंग का कार्य कराया जाएगा। अधीक्षक कार्यालय एनआईसी से जुड़ा नहीं होने के कारण वर्तमान समय में कर्मचारियों से सीधे वार्ता नहीं हो पाती है। आधुनिकीकरण होने के बाद प्रवर अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी प्रधान डाकघर के कर्मचारियों से वीडियो कांफ्रेंस करके विभागीय कार्यों के साथ ही ग्राहकों की समस्याओं को त्वरित गति से हल करा सकेंगे। प्रवर डाकघर अधीक्षक एम के श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले सप्ताह प्रस्ताव बनाकर आगरा रीजनल आफिस भेजा जा चुका है।
झांसी। प्रवर डाकघर अधीक्षक कार्यालय के आधुनिकीकरण के लिए विभागीय अधिकारियों द्वारा बीस लाख का प्रस्ताव बनाकर रीजनल आफिस आगरा को भेजा गया है। प्रस्ताव में कर्मचारियों के लिए अलग केबिन, इंटरनेट के जरिए वीडियो कांफ्रेंस, फर्श निर्माण व विद्युत वायरिंग के कार्य शामिल किए गए हैं।
वर्तमान में एक बडे़ हाल में कर्मचारियों के बैठने की व्यवस्था है। अलग केबिन नहीं होने से सरकारी कागजात सामूहिक रूप से रखे जाते हैं, इससे किसी भी फाइल को खोजने में दिक्कतें होती हैं। इसे देखते हुए अफसरों ने प्रस्ताव तैयार किया है, जिसमें कार्यालय फर्श को तोड़कर संगमरमर के पत्थर, छत की मरम्मत कर प्लास्टर ऑफ पेरिस से सुंदर डिजाइन बनाई जाएगी। इसके अलावा पुरानी वायरिंग को हटाकर नई वायरिंग का कार्य कराया जाएगा। अधीक्षक कार्यालय एनआईसी से जुड़ा नहीं होने के कारण वर्तमान समय में कर्मचारियों से सीधे वार्ता नहीं हो पाती है। आधुनिकीकरण होने के बाद प्रवर अधीक्षक कार्यालय के अधिकारी प्रधान डाकघर के कर्मचारियों से वीडियो कांफ्रेंस करके विभागीय कार्यों के साथ ही ग्राहकों की समस्याओं को त्वरित गति से हल करा सकेंगे। प्रवर डाकघर अधीक्षक एम के श्रीवास्तव ने बताया कि पिछले सप्ताह प्रस्ताव बनाकर आगरा रीजनल आफिस भेजा जा चुका है।