{"_id":"24-25909","slug":"Jhansi-25909-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u091a\u094c\u0915\u0940\u0926\u093e\u0930, \u0938\u094d\u0935\u0940\u092a\u0930, \u0926\u093e\u0908, \u0906\u092f\u093e \u0935 \u0935\u093e\u0930\u094d\u0921 \u092c\u094d\u0935\u093e\u092f \u0915\u0947 \u092d\u0930\u094b\u0938\u0947 \u0938\u094d\u0935\u093e\u0938\u094d\u0925\u094d\u092f \u0915\u0947\u0902\u0926\u094d\u0930! ","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
चौकीदार, स्वीपर, दाई, आया व वार्ड ब्वाय के भरोसे स्वास्थ्य केंद्र!
Jhansi
Updated Sat, 13 Oct 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
झांसी। रात के समय ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्राें की जिम्मेदारी डाक्टर नहीं, चौकीदार, स्वीपर, आया, दाई व वार्ड ब्वाय संभालते हैं! इस हकीकत से सीएमओ रूबरू हुए। उन्हें बड़ागांव, मोंठ व चिरगांव केंद्र के प्रभारी अधिकारी तो मिले ही नहीं, आधा दर्जन चिकित्सक भी गायब मिले। न तो केंद्रों पर एंबुलेंस थी और न ही साफ सफाई अच्छी थी। सीएमओ ने गायब स्टाफ को चेतावनी दी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनोद यादव बुधवार रात्रि करीब 8 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पहुंचे। यहां पर चौकीदार, स्वीपर, दाई व आया तो मिलीं, लेकिन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, तीन डाक्टर व फार्मासिस्ट वहां नहीं थे। यहां पर न तो सफाई व्यवस्था अच्छी थी और न ही जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम की एंबुलेंस का अता पता था। यहां से वह करीब 9 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरगांव पहुंचे। यहां पर भी चौकीदार, एलटी, एएनएम, एचएचवी व वार्ड ब्वाय तो उपस्थित था, लेकिन प्रभारी अधिकारी सहित एक डाक्टर गायब थे। इस कारण रात के समय इमरजेंसी सेवा ठप थी। परिसर के चारों ओर गंदगी फैली हुई थी। पीएचसी पर एंबुलेंस की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। यहां की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताने के बाद सीएमओ रात 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ पहुंचे। यहां पर भी कमोबेश यही हाल था। यहां दो डाक्टर व एक फार्मासिस्ट तो उपस्थित था, लेकिन प्रभारी अधिकारी व महिला महिला डाक्टर गायब थीं। यहां पर एंबुलेंस एक मरीज को छोड़ने गयी थी, जोकि कई घंटों बाद भी वापस नहीं लौटी।
अव्यवस्थाओं को देखते हुए सीएमओ ने आदेश जारी किया है कि हर हालत में सभी चिकित्सा प्रभारी अधिकारी सीएचसी व पीएचसी पर बने आवास में रात में ठहरें। अगर प्रभारी अधिकारी रात के समय आवास में नहीं ठहरते हैं तो उनका वेतन काट दिया जाएगा। रात के समय इमरजेंसी में आने वाले मरीजों का रिकार्ड भी मेंटेन किया जाए। सीएमओ डा. विनोद यादव का कहना है कि कर्मचारियों के नहीं सुधरने पर अगले माह से कार्रवाई की जाएगी।
झांसी। रात के समय ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्राें की जिम्मेदारी डाक्टर नहीं, चौकीदार, स्वीपर, आया, दाई व वार्ड ब्वाय संभालते हैं! इस हकीकत से सीएमओ रूबरू हुए। उन्हें बड़ागांव, मोंठ व चिरगांव केंद्र के प्रभारी अधिकारी तो मिले ही नहीं, आधा दर्जन चिकित्सक भी गायब मिले। न तो केंद्रों पर एंबुलेंस थी और न ही साफ सफाई अच्छी थी। सीएमओ ने गायब स्टाफ को चेतावनी दी है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. विनोद यादव बुधवार रात्रि करीब 8 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़ागांव पहुंचे। यहां पर चौकीदार, स्वीपर, दाई व आया तो मिलीं, लेकिन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, तीन डाक्टर व फार्मासिस्ट वहां नहीं थे। यहां पर न तो सफाई व्यवस्था अच्छी थी और न ही जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम की एंबुलेंस का अता पता था। यहां से वह करीब 9 बजे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरगांव पहुंचे। यहां पर भी चौकीदार, एलटी, एएनएम, एचएचवी व वार्ड ब्वाय तो उपस्थित था, लेकिन प्रभारी अधिकारी सहित एक डाक्टर गायब थे। इस कारण रात के समय इमरजेंसी सेवा ठप थी। परिसर के चारों ओर गंदगी फैली हुई थी। पीएचसी पर एंबुलेंस की भी कोई व्यवस्था नहीं थी। यहां की अव्यवस्थाओं पर नाराजगी जताने के बाद सीएमओ रात 10 बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ पहुंचे। यहां पर भी कमोबेश यही हाल था। यहां दो डाक्टर व एक फार्मासिस्ट तो उपस्थित था, लेकिन प्रभारी अधिकारी व महिला महिला डाक्टर गायब थीं। यहां पर एंबुलेंस एक मरीज को छोड़ने गयी थी, जोकि कई घंटों बाद भी वापस नहीं लौटी।
अव्यवस्थाओं को देखते हुए सीएमओ ने आदेश जारी किया है कि हर हालत में सभी चिकित्सा प्रभारी अधिकारी सीएचसी व पीएचसी पर बने आवास में रात में ठहरें। अगर प्रभारी अधिकारी रात के समय आवास में नहीं ठहरते हैं तो उनका वेतन काट दिया जाएगा। रात के समय इमरजेंसी में आने वाले मरीजों का रिकार्ड भी मेंटेन किया जाए। सीएमओ डा. विनोद यादव का कहना है कि कर्मचारियों के नहीं सुधरने पर अगले माह से कार्रवाई की जाएगी।