झांसी। हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती बुधवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर खेल के विविध आयोजन हुए। खेल पखवारा के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं का भी समापन बुधवार को किया गया। उत्तर मध्य रेलवे इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में आयोजित सिक्स ए साइड हाकी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में रेलवे वर्कशाप व जूनियर वर्ग में साई की टीम विजयी रही। रेलवे वर्कशाप ने रेलवे डिवीजन को 7- 4 तथा साई ने एलवीएम को 7- 1 से हराया। वहीं, जूनियर इंस्टीट्यूट में खेली गई कालीचरण फुटबाल प्रतियोगिता पर बैद्यनाथ यूनाइटेड ने कब्जा किया। मैच समाप्ति तक बैद्यनाथ यूनाइटेड एवं ब्लंडर्स यूनाइटेड 1- 1 गोल से बराबरी पर थीं। परिणाम के लिए पेनाल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया, जिसमें बैद्यनाथ यूनाइटेड ने 6- 3 से जीत हासिल की। अपर मंडल रेल प्रबंधक जे पी पांडेय, रेलवे डिवीजन के खेलकूद अधिकारी अरविंद कुमार, रेलवे वर्कशाप के खेलकूद अधिकारी अवधेश गुप्ता एवं ओलंपियन अशोक कुमार ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर अशोक सेन पाली, बृजेंद्र यादव, अब्दुल सलीम, सतीश चंद्र आदि उपस्थित रहे। खेल निदेशालय एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय के तत्वावधान में ध्यानचंद स्टेडियम में खेला गया अंडर 14 वर्ष हाकी टूर्नामेंट एलवीएम ने हाफिज सिद्दीकी नेशनल इंटर कालेज को 8 - 1 से हराकर जीत लिया। मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी नौबत सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर जावेद, जावेद अलताफ, तवरेज खान, वसीम खान, अतुल त्रिवेदी, संजीव सिंह, सुनील कुमार उपस्थित रहे। आभार प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती अनीता कनौजिया ने जताया। बुंदेलखंड तैराक संघ के तत्वावधान में नारायण बाग में शिक्षक नेता रवीश त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में हुई जूनियर वर्ग 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में बृजेश कुमार, सीनियर वर्ग 100 मीटर में गोलू यादव एवं 200 मीटर में अजय कुशवाहा विजयी रहे। विजयी प्रतिभागियों को दो सितंबर को दिन में 12 बजे पत्रकार भवन में पुरस्कृत किया जाएगा। स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में वालीबाल व खोखो प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डा. निधि तिवारी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर निर्भय प्रताप सिंह, डा. वंदना कुलश्रेष्ठ, जितेंद्र नायक आदि उपस्थित रहे। बिपिन बिहारी इंटर कालेज में आयोजित फुटबाल मैच में कक्षा 11 ने कक्षा 12 को हराया। मुख्य अतिथि बृजेंद्र राय रहे। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक - 1 में चल रही केंद्रीय विद्यालय संगठन की संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत अंडर 14 वर्ष फुटबाल में झांसी ने ग्वालियर को 3- 0 से, कोटा ने मथुरा को 11-0 से आगरा ने ग्वालियर को 2-0 से, झांसी ने मथुरा को 5-0 से, ग्वालियर ने मथुरा को 4-0 से तथा कोटा ने झांसी को 2-0 से हराया। खोखो में आगरा ने कोटा को, ग्वालियर ने आगरा को, मथुरा ने झांसी को, ग्वालियर ने मथुरा को व ग्वालियर ने कोटा को तथा अंडर 19 वर्ष खोखो में आगरा ने ग्वालियर को, मथुरा ने झांसी को, ग्वालियर ने मथुरा को और आगरा ने कोटा को हराया। स्वामी विवेकानंद कालेज गुंसाईपुरा में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रबंधक रामतीर्थ सिंघल की पत्नी सुषमा सिंघल ने पुरस्कृत किया। संचालन अंजना सारस्वत ने किया। सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज में खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई।
चार खिलाड़ियों को खेल रत्न झांसी। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा खेल में महत्वपूर्ण योगदान पर चार खिलाड़ियों को खेल रत्न से सम्मानित किया गया। इस दौरान हाकी ओलंपियन अशोक ध्यानचंद, महिला क्रिकेटर गायत्री अग्रवाल, शतरंज खिलाड़ी दिनेश खेर, टेबल टेनिस खिलाड़ी स्वर्ण सिंह, हाकी खिलाड़ी राजेंद्र यादव, बिलियर्ड खिलाड़ी दीपांश झा और फुटबाल खिलाड़ी शेख रफीक को खेल रत्न दिया गया।
दद्दा को मिले भारत रत्न झांसी। यूथ कांग्रेस के तत्वावधान में हीरोज मैदान पर विजित कपूर की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में हाकी के जादूगर दद्दा ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग की गई। गोष्ठी में टिंकू शर्मा, हृदेश गुप्ता, आशीष परमार, आशीष नामदेव, अंचल सिंह आदि उपस्थित रहे। यूथ वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में मुकेश सिंघल की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में देवेश श्रीवास्तव, राजतिलक सक्सेना, राजाराम चौबे, राजेश शर्मा, राकेश अमरया, अनिल हिरवानी, राजेश सोनी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
झांसी। हाकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती बुधवार को राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाई गई। इस अवसर पर खेल के विविध आयोजन हुए। खेल पखवारा के तहत आयोजित प्रतियोगिताओं का भी समापन बुधवार को किया गया।
विज्ञापन
उत्तर मध्य रेलवे इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट में आयोजित सिक्स ए साइड हाकी प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में रेलवे वर्कशाप व जूनियर वर्ग में साई की टीम विजयी रही। रेलवे वर्कशाप ने रेलवे डिवीजन को 7- 4 तथा साई ने एलवीएम को 7- 1 से हराया। वहीं, जूनियर इंस्टीट्यूट में खेली गई कालीचरण फुटबाल प्रतियोगिता पर बैद्यनाथ यूनाइटेड ने कब्जा किया। मैच समाप्ति तक बैद्यनाथ यूनाइटेड एवं ब्लंडर्स यूनाइटेड 1- 1 गोल से बराबरी पर थीं। परिणाम के लिए पेनाल्टी शूट आउट का सहारा लिया गया, जिसमें बैद्यनाथ यूनाइटेड ने 6- 3 से जीत हासिल की। अपर मंडल रेल प्रबंधक जे पी पांडेय, रेलवे डिवीजन के खेलकूद अधिकारी अरविंद कुमार, रेलवे वर्कशाप के खेलकूद अधिकारी अवधेश गुप्ता एवं ओलंपियन अशोक कुमार ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर अशोक सेन पाली, बृजेंद्र यादव, अब्दुल सलीम, सतीश चंद्र आदि उपस्थित रहे।
खेल निदेशालय एवं क्षेत्रीय खेल कार्यालय के तत्वावधान में ध्यानचंद स्टेडियम में खेला गया अंडर 14 वर्ष हाकी टूर्नामेंट एलवीएम ने हाफिज सिद्दीकी नेशनल इंटर कालेज को 8 - 1 से हराकर जीत लिया। मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी नौबत सिंह ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर जावेद, जावेद अलताफ, तवरेज खान, वसीम खान, अतुल त्रिवेदी, संजीव सिंह, सुनील कुमार उपस्थित रहे। आभार प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती अनीता कनौजिया ने जताया।
बुंदेलखंड तैराक संघ के तत्वावधान में नारायण बाग में शिक्षक नेता रवीश त्रिपाठी के मुख्य आतिथ्य में हुई जूनियर वर्ग 100 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में बृजेश कुमार, सीनियर वर्ग 100 मीटर में गोलू यादव एवं 200 मीटर में अजय कुशवाहा विजयी रहे। विजयी प्रतिभागियों को दो सितंबर को दिन में 12 बजे पत्रकार भवन में पुरस्कृत किया जाएगा।
स्वामी विवेकानंद महाविद्यालय में वालीबाल व खोखो प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डा. निधि तिवारी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर निर्भय प्रताप सिंह, डा. वंदना कुलश्रेष्ठ, जितेंद्र नायक आदि उपस्थित रहे। बिपिन बिहारी इंटर कालेज में आयोजित फुटबाल मैच में कक्षा 11 ने कक्षा 12 को हराया। मुख्य अतिथि बृजेंद्र राय रहे। केंद्रीय विद्यालय क्रमांक - 1 में चल रही केंद्रीय विद्यालय संगठन की संभागीय खेलकूद प्रतियोगिता के तहत अंडर 14 वर्ष फुटबाल में झांसी ने ग्वालियर को 3- 0 से, कोटा ने मथुरा को 11-0 से आगरा ने ग्वालियर को 2-0 से, झांसी ने मथुरा को 5-0 से, ग्वालियर ने मथुरा को 4-0 से तथा कोटा ने झांसी को 2-0 से हराया। खोखो में आगरा ने कोटा को, ग्वालियर ने आगरा को, मथुरा ने झांसी को, ग्वालियर ने मथुरा को व ग्वालियर ने कोटा को तथा अंडर 19 वर्ष खोखो में आगरा ने ग्वालियर को, मथुरा ने झांसी को, ग्वालियर ने मथुरा को और आगरा ने कोटा को हराया।
स्वामी विवेकानंद कालेज गुंसाईपुरा में आयोजित खेल प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रबंधक रामतीर्थ सिंघल की पत्नी सुषमा सिंघल ने पुरस्कृत किया। संचालन अंजना सारस्वत ने किया। सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज में खेलकूद प्रतियोगिताएं हुई।
चार खिलाड़ियों को खेल रत्न
झांसी। उत्तर मध्य रेलवे द्वारा खेल में महत्वपूर्ण योगदान पर चार खिलाड़ियों को खेल रत्न से सम्मानित किया गया। इस दौरान हाकी ओलंपियन अशोक ध्यानचंद, महिला क्रिकेटर गायत्री अग्रवाल, शतरंज खिलाड़ी दिनेश खेर, टेबल टेनिस खिलाड़ी स्वर्ण सिंह, हाकी खिलाड़ी राजेंद्र यादव, बिलियर्ड खिलाड़ी दीपांश झा और फुटबाल खिलाड़ी शेख रफीक को खेल रत्न दिया गया।
दद्दा को मिले भारत रत्न
झांसी। यूथ कांग्रेस के तत्वावधान में हीरोज मैदान पर विजित कपूर की अध्यक्षता में आयोजित गोष्ठी में हाकी के जादूगर दद्दा ध्यानचंद को भारत रत्न देने की मांग की गई। गोष्ठी में टिंकू शर्मा, हृदेश गुप्ता, आशीष परमार, आशीष नामदेव, अंचल सिंह आदि उपस्थित रहे। यूथ वेलफेयर सोसायटी के तत्वावधान में मुकेश सिंघल की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी में देवेश श्रीवास्तव, राजतिलक सक्सेना, राजाराम चौबे, राजेश शर्मा, राकेश अमरया, अनिल हिरवानी, राजेश सोनी आदि ने श्रद्धांजलि अर्पित की।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।