{"_id":"24165","slug":"Jhansi-24165-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u092d\u093e\u091c\u092a\u093e\u0907\u092f\u094b\u0902 \u0928\u0947 \u090f\u092b\u0921\u0940\u0906\u0908 \u0915\u0940 \u092a\u094d\u0930\u0924\u093f\u092f\u093e\u0902 \u091c\u0932\u093e\u0908\u0902","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
भाजपाइयों ने एफडीआई की प्रतियां जलाईं
Jhansi
Updated Fri, 17 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
झांसी। राष्ट्रीय आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को इलाइट चौराहे पर एफडीआई की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सदस्यता प्रमुख सुबोध गुबरेले ने कहा कि भाजपा ने हमेशा से ही व्यापारियों के हित में कार्य किया है। इस बार भी भाजपा कार्यकर्ता आखिरी दम तक एफडीआई का विरोध करेंगे। इस मौके पर व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि एफडीआई लागू कर केंद्र सरकार गुंडई करना चाहती है, इसे व्यापारी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा। व्यापार प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजीव अग्रवाल लाला ने कहा कि एफडीआई लागू होने से व्यापारी भूखे मरने को मजबूर हो जाएंगे। जब विदेश कंपनियां यहां आकर परचून व सब्जियां बेचेंगी तो छोटा व्यापारी बेरोजगार हो जाएगा। इस दौरान इंजीनियर राकेश गुप्ता, संजीव श्रृंगीऋषि, जगदीश साहू, रोहित गोठनकर, धर्मेंद्र विसो, गणेश शंकर दुबे, सलिल तिवारी, दिनकर शर्मा, शिवा शर्मा, अभिषेक जैन, मनोज खजूरिया, संजय चड्डा, संजय गुप्ता, निर्भर अग्रवाल, संजय रावत, दीपक जैन आदि मौजूद थे।
झांसी। राष्ट्रीय आह्वान पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बृहस्पतिवार को इलाइट चौराहे पर एफडीआई की प्रतियां जलाकर विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सदस्यता प्रमुख सुबोध गुबरेले ने कहा कि भाजपा ने हमेशा से ही व्यापारियों के हित में कार्य किया है। इस बार भी भाजपा कार्यकर्ता आखिरी दम तक एफडीआई का विरोध करेंगे। इस मौके पर व्यापार प्रकोष्ठ के सह संयोजक राजेंद्र गुप्ता ने कहा कि एफडीआई लागू कर केंद्र सरकार गुंडई करना चाहती है, इसे व्यापारी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा। व्यापार प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष संजीव अग्रवाल लाला ने कहा कि एफडीआई लागू होने से व्यापारी भूखे मरने को मजबूर हो जाएंगे। जब विदेश कंपनियां यहां आकर परचून व सब्जियां बेचेंगी तो छोटा व्यापारी बेरोजगार हो जाएगा। इस दौरान इंजीनियर राकेश गुप्ता, संजीव श्रृंगीऋषि, जगदीश साहू, रोहित गोठनकर, धर्मेंद्र विसो, गणेश शंकर दुबे, सलिल तिवारी, दिनकर शर्मा, शिवा शर्मा, अभिषेक जैन, मनोज खजूरिया, संजय चड्डा, संजय गुप्ता, निर्भर अग्रवाल, संजय रावत, दीपक जैन आदि मौजूद थे।