झांसी। आदर्श आचार संहिता की निगरानी के लिए जिले में 76 टीमों को लगाया गया है। ये टीमें नेताओं और राजनीतिक दलों की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। इसके वीडियो फुटेज भी तैयार किए जा रहे हैं।
चुनाव में धन बल के जरिये मतदाताओं को प्रभावित न किया जा सके, प्रत्याशी निर्धारित सीमा से अधिक खर्च न कर पाएं तथा आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में 76 टीमों को लगाया गया है। इनमें 12 एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम ) व 36 एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) बनाई गईं हैं। इनके साथ चार वीएसटी (वीडियो सर्विलांस टीम) बनाई गई हैं, जो हर राजनीतिक गतिविधि को कैमरे में कैद करेंगी। जबकि, चार वीवीटी (वीडियो विजुअल टीम) वीडियो फुटेज का अवलोकन का कार्य करेंगी। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिले की पांचों तहसील में अलग से चार-चार टीमों का गठन किया गया है। इन सभी टीमों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और टीमों ने अपना-अपना काम शुरू कर दिया है।
अब तक दर्ज हो चुके 54 मुकदमे
झांसी। जिले में आचार संहिता उल्लंघन के अब तक 54 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। प्रशासन के मुताबिक आठ जनवरी से अब तक बबीना विस में 28, झांसी सदर में 19, मऊरानीपुर में सात मुकदमे दर्ज हुए हैं। वहीं जिले में शासकीय संपत्ति से 18359 और निजी संपत्ति से 4222 पोस्टर, बैनर और वॉल पेंटिंग हटवाई गई हैं।
झांसी। आदर्श आचार संहिता की निगरानी के लिए जिले में 76 टीमों को लगाया गया है। ये टीमें नेताओं और राजनीतिक दलों की हर गतिविधि पर नजर रखे हुए हैं। इसके वीडियो फुटेज भी तैयार किए जा रहे हैं।
चुनाव में धन बल के जरिये मतदाताओं को प्रभावित न किया जा सके, प्रत्याशी निर्धारित सीमा से अधिक खर्च न कर पाएं तथा आदर्श आचार संहिता का शत प्रतिशत पालन हो, इसके लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद में 76 टीमों को लगाया गया है। इनमें 12 एफएसटी (फ्लाइंग स्क्वायड टीम ) व 36 एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) बनाई गईं हैं। इनके साथ चार वीएसटी (वीडियो सर्विलांस टीम) बनाई गई हैं, जो हर राजनीतिक गतिविधि को कैमरे में कैद करेंगी। जबकि, चार वीवीटी (वीडियो विजुअल टीम) वीडियो फुटेज का अवलोकन का कार्य करेंगी। इसके अलावा आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिले की पांचों तहसील में अलग से चार-चार टीमों का गठन किया गया है। इन सभी टीमों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और टीमों ने अपना-अपना काम शुरू कर दिया है।
अब तक दर्ज हो चुके 54 मुकदमे
झांसी। जिले में आचार संहिता उल्लंघन के अब तक 54 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। प्रशासन के मुताबिक आठ जनवरी से अब तक बबीना विस में 28, झांसी सदर में 19, मऊरानीपुर में सात मुकदमे दर्ज हुए हैं। वहीं जिले में शासकीय संपत्ति से 18359 और निजी संपत्ति से 4222 पोस्टर, बैनर और वॉल पेंटिंग हटवाई गई हैं।