झांसी। फरवरी से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षाओं में केंद्र व्यवस्थापकों की तैनाती की जानी है। हाल ही में बोर्ड द्वारा पिछले सालों में परीक्षा के कार्यों में लापरवाही बरतने वाले 11 केंद्र व्यवस्थापकों को डिबार कर दिया गया। बोर्ड ने इन केंद्र व्यवस्थापकों की सूची जारी की है।
प्रयागराज बोर्ड की परीक्षाएं कराने के लिए इस बार 74 विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। उधर, गत वर्षों में आयोजित बोर्ड परीक्षा के दौरान कई केंद्र व्यवस्थापकों ने परीक्षा संबंधी कार्यों को लेकर लापरवाही बरती थी। इस कारण से बोर्ड परीक्षा के कार्य प्रभावित हुए थे। हाल ही में बोर्ड द्वारा ऐसे केंद्र व्यवस्थापकों की सूची जारी की गई है, जिनको आगामी परीक्षा कार्यों से दूर रखा गया है। जिले के 11 केंद्र व्यवस्थापक इस डिबार सूची में शामिल हैं। डीआईओएस के अनुसार अब इन 11 परीक्षा केंद्रों में जीआईसी व एडेड विद्यालयों के प्रधानाचार्य या वरिष्ठ शिक्षक को केंद्र व्यवस्थापक बनाया जाएगा।
ये हैं विद्यालय, जिनके प्रधानाचार्यों को बोर्ड ने डिबार किया है
झांसी। अरसी पब्लिक स्कूल, महाराज बाल मंदिर इंटर कॉलेज, आरकेसी इंटर कॉलेज, डॉ. एस राधाकृष्णन पब्लिक इंटर कॉलेज, आदर्श पब्लिक इंटर कॉलेज, शिवा कांवेंट इंटर कॉलेज, जेवीएम मॉर्डन इंटर कॉलेज, श्री ब्रह्मानंद सरस्वती वैदिक इंटर कॉलेज, हनुमंत इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य को वर्ष 2023 से 2025 तक के लिए डिबार किया गया है। जबकि आलोक उच्च माध्यमिक विद्यालय के केंद्र व्यवस्थापक और शिव उच्च माध्यमिक विद्यालय बम्हौर के सहायक केंद्र व्यवस्थापक को हमेशा के लिए डिबार किया है। डीआईओएस ओपी सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्रों की निगरानी के लिए कक्ष निरीक्षकों, केंद्र व्यवस्थापकों आदि की तैनाती संबंधी तैयारी की जा रही है।