जौनपुर। शनिवार और रविवार को दो दिनों की छुट्टी क्या हुई शहर के कई एटीएम के शटर गिर गए, जो खुले थे तो उसमें नकदी का टोटा रहा। जिससे लोग पैसे निकालने के लिए एक एटीएम से दूसरे एटीएम भागते रहे। अधिकांश एटीएम बंद होने की वजह से लोगों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
सहालग का समय होने के कारण लोगों को नकदी की जरूरत ज्यादा है। ऐसे में लोग बैंकों की बजाय एटीएम की ओर रूख कर रहे हैं। जिले के एटीएम में छुट्टी के दिनों में पैसे कम ही होते हैं। जहां होते भी हैं तो उनमें कब नकदी खत्म हो जाए यह कोई निश्चित नहीं होता। रविवार को एटीएम में नकदी की मौजूदगी और उनके खुलने की पड़ताल से पता चला कि स्थिति ठीक नहीं है। संबंधित बैंकों के अधिकारियों की अनदेखी के कारण जौनपुर शहर, केराकत, बदलापुर और शाहगंज बाजार में लोग नकदी के लिए इधर-उधर भटकते नजर आए। आलम यह था कि कहीं कोई उचित जवाब देने वाला तक नहीं मिला। जौनपुर के शेखपुर स्थित इंडिया वन एटीएम में ताला लगा मिला।
रूहट्ठा स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में दोपहर करीब दो बजे पैसे नहीं थे। इसी तरह बदलापुर में भारतीय स्टेट बैंक के सामने लगे एटीएम में भी पैसे नहीं थे। शाहगंज के आजमगढ़ रोड पर स्थित सेंट्रल बैंक के एटीएम में शाम पांच बजे नकदी नहीं होने से लोग निराश होकर लौटते नजर आए। वहीं पास में ही बैंक ऑफ बड़ौदा का भी एटीएम लगा है, जिसमें नकदी नहीं थी। सबसे महत्वपूर्ण तो रेलवे स्टेशन शाहगंज का है। यहां एटीएम तो खुला नजर आया, लेकिन उसमें नकदी नहीं मिली। केराकत में भी कुछ एटीएम का शटर बंद मिला।
जिले के सभी 21 ब्लॉकों में एक दो नहीं बल्कि 600 से अधिक एटीएम हैं। अग्रणी बैंक से मिली जानकारी के अनुसार जिले में 16 बैंक की 334 शाखाएं हैं। इनके एटीएम तो लगे हैं साथ ही कुछ प्राइवेट एजेंसी भी अपना एटीएम लगाई है। इनमें पैसे डालने का काम एजेंसियों व बैंकों के माध्यम से कराया जाता है।
सेंट्रल बैंक के एटीएम में तीन दिन से रुपये नहीं हैं। दो दिन पहले बैंक खुला था लेकिन बैंक के अधिकारी व कर्मचारी इसपर ध्यान नहीं दिए। पैसे को लेकर काफी दिक्कत हुई।
- मो. सलीम, शाहगंज
------
बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम में एक भी दिन की छुट्टी हुई तो नकदी का संकट हो जाता है। रविवार को साढ़े पांच शाम को पैसा निकालने गया तो पता चला कि नकदी नहीं है।
- मो. अहमद खान, शाहगंज
भारतीय स्टेट बैंक के सामने लगा एटीएम चार दिन से लोगों की जरूरत को ठीक से पूरा नहीं कर पा रहा है। एक दिन सरवर डाउन था, पिछले तीन दिनों से पैसा नहीं निकल रहा है।
- नीरज सिंह, कड़ेरेपुर बदलापुर
आए दिन एटीएम खराब रहता है। बीते सप्ताह से कई बार एटीएम से पैसा निकालने की कोशिश किया, लेकिन कभी सर्वर डाउन तो कभी बंद मिला। कई बार तो नकदी नहीं होती है।
- आलोक सिंह टिंकल, भलुआही बदलापुर
नकदी को लेकर होने वाली परेशान को दूर करने के लिए एक पत्र जारी किया जाएगा। जिसमें छुट्टियों और त्योहारों में खास तौर पर ध्यान दिया जाए। इसके लिए एक-दो दिन में सभी बैंकों को पत्र दिया जाएगा।
- उमाशंकर, एलडीएम, जौनपुर