पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जौनपुर। सोमवार को दिन में 11 बजे खराब हुई बिजली मंगलवार को शाम छह बजे बहाल हो पाई। हुसैनाबाद विद्युत उपकेंद्र में खराबी के चलते एक और चार नंबर फीडर तो पूरी तरह 31 घंटे तक बंद रहे लेकिन दो और चार नंबर फीडर को बीच में कुछ देर के लिए आपूर्ति दी गई। लगातार 31 घंटे तक बिजली आपूर्ति नहीं होने से दो फीडरों के करीब दस हजार घरों के रोजमर्रा का कामकाज प्रभावित हुआ।
सोमवार को दिन में मेंटीनेंस के चलते पारेषण खंड ने आजमगढ़ से ही बिजली बंद करा दी थी। उसके बाद तीन बजे से छह बजे वाली रोस्टरिंग हो गई। शाम को बिजली बहाल हुई तो हुसैनाबाद विद्युत में खराबी आ गई। कंट्रोल पैनल के प्लेट में खराबी के चलते आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी। सोमवार रात 12 बजे तक आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की गई लेकिन पैनल ठीक नहीं हो पाए। मेंटीनेंस के दौरान सभी चारों फीडरों की बिजली बंद रही। रात 12 बजे दो और तीन नंबर की आपूर्ति बहाल कर दी गई लेकिन एक और चार नंबर फीडर को बिजली नहीं मिल पाई। मंगलवार को पूरे दिन मेंटीनेंस चलने के कारण शहर के ओलंदगंज, पालीटेक्निक, वाजिदपुर, पुलिस लाइन, सिविल लाइन, मियांपुर समेत इसके दायरे में आने वाले सभी क्षेत्रों की बिजली बंद रही। मंगलवार को लगातार सभी चारो फीडर 12 घंटे बंद रहे। शाम करीब छह बजे आपूर्ति बहाल की गई। दो दिन बाद बिजली मिलने के कारण चारो फीडर ओवरलोड चल रहे थे। रह-रहकर बिजली ट्रिप कर जा रही थी। एक्सईएन विनोद सिंह ने बताया कि बिजली घर की तकनीकी खराबी के कारण आपूर्ति में दिक्कतें आई। शाम छह बजे सभी फीडरों को लाइटअप कर दिया गया।
जौनपुर। सोमवार को दिन में 11 बजे खराब हुई बिजली मंगलवार को शाम छह बजे बहाल हो पाई। हुसैनाबाद विद्युत उपकेंद्र में खराबी के चलते एक और चार नंबर फीडर तो पूरी तरह 31 घंटे तक बंद रहे लेकिन दो और चार नंबर फीडर को बीच में कुछ देर के लिए आपूर्ति दी गई। लगातार 31 घंटे तक बिजली आपूर्ति नहीं होने से दो फीडरों के करीब दस हजार घरों के रोजमर्रा का कामकाज प्रभावित हुआ।
सोमवार को दिन में मेंटीनेंस के चलते पारेषण खंड ने आजमगढ़ से ही बिजली बंद करा दी थी। उसके बाद तीन बजे से छह बजे वाली रोस्टरिंग हो गई। शाम को बिजली बहाल हुई तो हुसैनाबाद विद्युत में खराबी आ गई। कंट्रोल पैनल के प्लेट में खराबी के चलते आपूर्ति बहाल नहीं की जा सकी। सोमवार रात 12 बजे तक आपूर्ति बहाल करने की कोशिश की गई लेकिन पैनल ठीक नहीं हो पाए। मेंटीनेंस के दौरान सभी चारों फीडरों की बिजली बंद रही। रात 12 बजे दो और तीन नंबर की आपूर्ति बहाल कर दी गई लेकिन एक और चार नंबर फीडर को बिजली नहीं मिल पाई। मंगलवार को पूरे दिन मेंटीनेंस चलने के कारण शहर के ओलंदगंज, पालीटेक्निक, वाजिदपुर, पुलिस लाइन, सिविल लाइन, मियांपुर समेत इसके दायरे में आने वाले सभी क्षेत्रों की बिजली बंद रही। मंगलवार को लगातार सभी चारो फीडर 12 घंटे बंद रहे। शाम करीब छह बजे आपूर्ति बहाल की गई। दो दिन बाद बिजली मिलने के कारण चारो फीडर ओवरलोड चल रहे थे। रह-रहकर बिजली ट्रिप कर जा रही थी। एक्सईएन विनोद सिंह ने बताया कि बिजली घर की तकनीकी खराबी के कारण आपूर्ति में दिक्कतें आई। शाम छह बजे सभी फीडरों को लाइटअप कर दिया गया।