जौनपुर। शहर के ढालगर टोला निवासी गल्ला व्यापारी मो. फारुक के बेटे मो. दाऊद की चेन्नई में समुद्र में डूबकर मौत हो गई। मो. दाऊद एसआरएम विश्वविद्यालय चेन्नई में बायोटेक अंतिम वर्ष का छात्र था। गणतंत्र दिवस के दिन वह अपने दोस्तों के साथ समुद्र के किनारे पिकनिक मनाने गया था। अचानक तेज लहरों के बीच उसकी नाव पलट गई और वह तेज लहरों की चपेट में आ गया। बाद में गोताखोरों ने दाऊद का शव निकाला। बाबतपुर हवाई अड्डे से देर शाम मो. दाऊद का शव उसके घर पहुंचा ।
अनाज व्यापारी मो. फारुक का बेटा मो. दाऊद एसआरएम विवि चेन्नई से बायोटेक कर रहा था। परिवार वालों के मुताबिक दाऊद का यह आखिरी सेमेस्टर था। पंद्रह दिन पहले सेमेस्टर परीक्षा खत्म होने के बाद घर आया था। 26 जनवरी को वह अपने दोस्तों के साथ समुद्र किनारे पिकनिक मनाने गया था। वे लोग स्टीमर से एक समुद्री टापू पर गए थे। टापू पर एक पिकनिक बोट पर चार लोग सवार हो गए। चारो समुद्र में टहल रहे थे कि तेज हवाओं के साथ ज्वार भाटा जैसी उफान उठी और पूरी बोट पलट गई। इस हादसे में मो. दाऊद के दो अन्य दोस्त भी पानी में समा गए। गोताखोरों ने एक को सुरक्षित निकाल लिया लेकिन तीन नहीं बचाए जा सके। उसमें मो. दाऊद भी था। हादसे में बच गए मो. दाऊद के साथी ने विवि और मो. दाऊद के घर सूचना भेजी। विश्वविद्यालय की सूचना पर परविार के लोग भी चेन्नई पहुंचे। सोमवार को करीब तीन बजे मो. दाऊद का शव बाबतपुर आया। यहां से परिवार के लोग शाम साढ़े चार बजे शव लेकर ढालगर टोला पहुंचे। शव देखते ही पूरे मोहल्ले में कोहराम मच गया। परिवार वालों के मुताबिक मो. दाऊद पढ़ने में हमेशा अव्वल रहा। परिवार को लोग भी दाऊद से उम्मीदें लगाए थे। शव आते ही सभी की आंखे नम हो गई।