पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
जौनपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिले में राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया गया। डीएम सुहास एलवाई ने सदर तहसील में आयोजित कार्यक्रम में मतदाताओं को पूरे निष्ठा, ईमानदारी से मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चार बार तलवारबाजी में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके सुमेश कुमार को जिले का ब्रांड अम्बेस्डर बनाया।
सदर तहसील में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व की तरह आज मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। सही लोकतंत्र की स्थापना करने के लिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने युवा वर्ग के सभी मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। शिक्षामित्र शांति देवी को जफराबाद विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 101, सहायक अध्यापक पूनम मौर्या को मल्हनी विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 364 और आंगनबाड़ी मीनूू पाठक को सदर विधान सभा के बूथ संख्या 325 पर बीएलओ के रूप में अच्छे कार्य करने पर डीएम ने पुरस्कृत किया। उन्होंने इस दौरान पांच युवा मतदाता को पहचान पत्र देकर राष्ट्रीय मतदाता बनने पर बधाई दी। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व राधेश्याम, एसडीएम ज्ञानेन्द्र सिंह, एसडीएम ऋतु सुहास, तहसीलदार रमेश चंद्र यादव, अतिरिक्त सूचना अधिकारी केके त्रिपाठी सहित बीएलओ मौजूद रहे।
महराजगंज : प्राथमिक पाठशाला गद्दोपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लेखपाल अरविंद यादव द्वारा दो दर्जन पहचान पत्र का वितरण किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने मतदाताओं को निष्पक्ष, निर्भीक होकर लोकतंत्र में आस्था रखते हुए जाति धर्म से ऊपर उठकर बगैर किसी प्रलोभन के मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व प्रधान राममूर्ति, राजमणि, हुबलाल यादव, अशोक सिंह, सुभाष चन्द्र, शिव प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।
मड़ियाहूं : तहसील सभागार में एसडीएम शारदा प्रसाद यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पति डा. परमजीत सिंंह, नायब तहसीलदार विनोद कुमार, अताउल्ला खां, डा. परमजीत सिंह, महेश साहू, गौरीशंकर सोनकर, महेंद्र यादव, मंजूर हसन सहित बीएलओ और सभासद मौजूद रहे। संचालन तहसीलदार रमेश कुमार ने किया।
इनसेट...
नहीं बांटे गए मतदाता पहचान पत्र
सूरापुर : सुइथाकला ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैंसौली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को मतदान पहचान पत्र नहीं बांटा गया। हालांकि विद्यालय पर उपस्थित बीएलओ मनोज कुमार सिंह, रागेश्वरी सिंह और जय प्रकाश श्रीवास्तव ने मतदाताओं को शपथ दिलाई। बनाए गए नए मतदाता पहचान पत्र न आने से काफी अधिक संख्या में आए युवा मतदाताओं को वापस जाना पड़ा।
पहचान पत्र में भारी गड़बड़ी
जौनपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सदर तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहचान पत्र लेने पहुंचे कई लोगों के आईडी में तमाम गड़बड़ियां थीं। डीएम के हाथों वाजिदपुर दक्षिणी मोहल्ला निवासी निरंजन और साहब लाल के मोहल्ले के स्थान पर हुसैनाबाद, विजय कुमार के नाम के स्थान पर विनय कुमार लिखा था, तो प्रवीण कुमार और रजा अब्बास के अंग्रेजी में लिखे नाम गलत लिखे थे। इन लोगों ने मतदाता पहचान पत्र में गलती होने की जानकारी जिम्मेदार कर्मचारियों को दी तो कर्मचारी बगले झांकने लगे।
बीएलओ को नहीं मिला पारिश्रमिक
जौनपुर। सदर तहसील में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में काफी संख्या में भाग लेने आए बीएलओ ने पारिश्रमिक न मिलने की डीएम सुहास एलवाई एवं अतिरिक्त एसडीएम ऋतु सुहास से शिकायत की। उनका कहना था कि उनसे 2010 से अब तक बीएलओ के रूप में कार्यों के पारिश्रमिक नहीं मिले हैं। इस पर एसडीएम ऋतु सुहास ने जल्द ही पारिश्रमिक देने का आश्वासन दिया।
...जब संजय चढ़ा गया छत पर
जौनपुर। अपनी मांगों को लेकर कई महीनों से एडीएम कार्र्यालय के पास धरने पर बैठा मियांपुर निवासी संजय प्रजापति फिर अपनी गुहार का तरीका बदल तहसील प्रशासन को सकते में ड़ाल दिये थे। छत पर चढ़ा संजय तहसीलदार रमेश यादव के कई बार अनुरोध करने पर लगभग 15 मिनट के बाद छत से उतरा। इसके बाद डीएम सुहास एलवाई से मिल अपने मांगों को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा।
जौनपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस जिले में राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया गया। डीएम सुहास एलवाई ने सदर तहसील में आयोजित कार्यक्रम में मतदाताओं को पूरे निष्ठा, ईमानदारी से मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। उन्होंने जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए चार बार तलवारबाजी में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व कर चुके सुमेश कुमार को जिले का ब्रांड अम्बेस्डर बनाया।
सदर तहसील में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएम सुहास एलवाई ने कहा कि राष्ट्रीय पर्व की तरह आज मतदाता दिवस मनाया जा रहा है। सही लोकतंत्र की स्थापना करने के लिए सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्होंने युवा वर्ग के सभी मतदाताओं से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की। उन्होंने उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई। शिक्षामित्र शांति देवी को जफराबाद विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 101, सहायक अध्यापक पूनम मौर्या को मल्हनी विधान सभा क्षेत्र के बूथ संख्या 364 और आंगनबाड़ी मीनूू पाठक को सदर विधान सभा के बूथ संख्या 325 पर बीएलओ के रूप में अच्छे कार्य करने पर डीएम ने पुरस्कृत किया। उन्होंने इस दौरान पांच युवा मतदाता को पहचान पत्र देकर राष्ट्रीय मतदाता बनने पर बधाई दी। इस अवसर पर एडीएम वित्त एवं राजस्व राधेश्याम, एसडीएम ज्ञानेन्द्र सिंह, एसडीएम ऋतु सुहास, तहसीलदार रमेश चंद्र यादव, अतिरिक्त सूचना अधिकारी केके त्रिपाठी सहित बीएलओ मौजूद रहे।
महराजगंज : प्राथमिक पाठशाला गद्दोपुर में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर लेखपाल अरविंद यादव द्वारा दो दर्जन पहचान पत्र का वितरण किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने मतदाताओं को निष्पक्ष, निर्भीक होकर लोकतंत्र में आस्था रखते हुए जाति धर्म से ऊपर उठकर बगैर किसी प्रलोभन के मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर पूर्व प्रधान राममूर्ति, राजमणि, हुबलाल यादव, अशोक सिंह, सुभाष चन्द्र, शिव प्रसाद आदि लोग उपस्थित रहे।
मड़ियाहूं : तहसील सभागार में एसडीएम शारदा प्रसाद यादव की अध्यक्षता में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपस्थित मतदाताओं को मतदान करने के लिए शपथ दिलाई गई। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पति डा. परमजीत सिंंह, नायब तहसीलदार विनोद कुमार, अताउल्ला खां, डा. परमजीत सिंह, महेश साहू, गौरीशंकर सोनकर, महेंद्र यादव, मंजूर हसन सहित बीएलओ और सभासद मौजूद रहे। संचालन तहसीलदार रमेश कुमार ने किया।
इनसेट...
नहीं बांटे गए मतदाता पहचान पत्र
सूरापुर : सुइथाकला ब्लाक के पूर्व माध्यमिक विद्यालय भैंसौली में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर नए मतदाताओं को मतदान पहचान पत्र नहीं बांटा गया। हालांकि विद्यालय पर उपस्थित बीएलओ मनोज कुमार सिंह, रागेश्वरी सिंह और जय प्रकाश श्रीवास्तव ने मतदाताओं को शपथ दिलाई। बनाए गए नए मतदाता पहचान पत्र न आने से काफी अधिक संख्या में आए युवा मतदाताओं को वापस जाना पड़ा।
पहचान पत्र में भारी गड़बड़ी
जौनपुर। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सदर तहसील परिसर में आयोजित कार्यक्रम में पहचान पत्र लेने पहुंचे कई लोगों के आईडी में तमाम गड़बड़ियां थीं। डीएम के हाथों वाजिदपुर दक्षिणी मोहल्ला निवासी निरंजन और साहब लाल के मोहल्ले के स्थान पर हुसैनाबाद, विजय कुमार के नाम के स्थान पर विनय कुमार लिखा था, तो प्रवीण कुमार और रजा अब्बास के अंग्रेजी में लिखे नाम गलत लिखे थे। इन लोगों ने मतदाता पहचान पत्र में गलती होने की जानकारी जिम्मेदार कर्मचारियों को दी तो कर्मचारी बगले झांकने लगे।
बीएलओ को नहीं मिला पारिश्रमिक
जौनपुर। सदर तहसील में आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में काफी संख्या में भाग लेने आए बीएलओ ने पारिश्रमिक न मिलने की डीएम सुहास एलवाई एवं अतिरिक्त एसडीएम ऋतु सुहास से शिकायत की। उनका कहना था कि उनसे 2010 से अब तक बीएलओ के रूप में कार्यों के पारिश्रमिक नहीं मिले हैं। इस पर एसडीएम ऋतु सुहास ने जल्द ही पारिश्रमिक देने का आश्वासन दिया।
...जब संजय चढ़ा गया छत पर
जौनपुर। अपनी मांगों को लेकर कई महीनों से एडीएम कार्र्यालय के पास धरने पर बैठा मियांपुर निवासी संजय प्रजापति फिर अपनी गुहार का तरीका बदल तहसील प्रशासन को सकते में ड़ाल दिये थे। छत पर चढ़ा संजय तहसीलदार रमेश यादव के कई बार अनुरोध करने पर लगभग 15 मिनट के बाद छत से उतरा। इसके बाद डीएम सुहास एलवाई से मिल अपने मांगों को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा।