जौनपुर। ठिठुरन भरी ठंड को देखते हुए डीएम के कक्षा एक से आठ तक के स्कूल बंद रखने के आदेश के बावजूद क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल खुल रहे। बच्चे भीषण ठंड में स्कूल गए ।
डीएम सुहास एलवाई ने 25 दिसंबर को कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया था। इसके मद्देनजर सभी स्कूल बंद होने थे। इधर दो दिन में ठंड में भी काफी इजाफा हुआ है। हैरत की बात यह है कि अधिकतर प्राइवेट स्कूलों ने डीएम के आदेश के बावजूद स्कूल बंद नहीं रखा। बच्चे स्कूल में पढ़ाई करने के लिए गए। इन दिनों ठंड से मौत भी खूब हो रही है। इसको देखते हुए लोग घरों में ही रहना उचित समझ रहे हैं। ठंड से बाजारों में भी लोगों की भीड़ अधिक नहीं दिख रही है। प्राइवेट स्कूल इन सब बातों को नजर अंदाज कर स्कूल को बंद नहीं कर रहे हैं।