{"_id":"60-77830","slug":"Jaunpur-77830-60","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0928\u0926\u0940 \u092e\u0947\u0902 \u0921\u0942\u092c \u0930\u0939\u0947 \u0935\u094d\u092f\u0915\u094d\u0924\u093f \u0915\u094b \u0928\u093e\u0935\u093f\u0915\u094b\u0902 \u0928\u0947 \u092c\u091a\u093e\u092f\u093e","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
नदी में डूब रहे व्यक्ति को नाविकों ने बचाया
Jaunpur
Updated Sun, 14 Oct 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
खुटहन। थाना क्षेत्र के गठना गांव के पास नदी में डूब रहे युवक को नाविकों ने बचा लिया। डड़वा गांव निवासी श्यामनारायण यादव (40) शनिवार को मवेशियों को चराने नदी के किनारे गया था। पैर फिसल जाने से वह नदी में गिर गया और डूबने लगा। संयोग था कि नदी के किनारे मौजूद महेंद्र निाषद, रवि, बड़ेलाल, सुबेदार नाबिक ने उसे डूबते हुए देख लिया। तत्परता दिखाते हुए नाविकों ने उसे डूबने से बचा लिया।
खुटहन। थाना क्षेत्र के गठना गांव के पास नदी में डूब रहे युवक को नाविकों ने बचा लिया। डड़वा गांव निवासी श्यामनारायण यादव (40) शनिवार को मवेशियों को चराने नदी के किनारे गया था। पैर फिसल जाने से वह नदी में गिर गया और डूबने लगा। संयोग था कि नदी के किनारे मौजूद महेंद्र निाषद, रवि, बड़ेलाल, सुबेदार नाबिक ने उसे डूबते हुए देख लिया। तत्परता दिखाते हुए नाविकों ने उसे डूबने से बचा लिया।