{"_id":"71811","slug":"Jaunpur-71811-60","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u091a\u093e\u0930 \u092e\u093e\u0939 \u092c\u093e\u0926 \u092d\u0940 \u0928\u0939\u0940\u0902 \u0939\u0941\u0906 \u092e\u0942\u0932\u094d\u092f\u093e\u0902\u0915\u0928","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
चार माह बाद भी नहीं हुआ मूल्यांकन
Jaunpur
Updated Tue, 14 Aug 2012 12:00 PM IST
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्र्वांचल विश्वविद्यालय के विधि तृतीय वर्ष के पंचम सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित नहीं किए जाने पर छात्रों ने नाराजगी जताई है। छात्र नेता शिवम सिंह के आवास पर हुई बैठक में मूल्यांकन करा कर रिजल्ट घोषित करने की मांग की गई। इसे लेकर एक प्रतिनिधि मंडल कुलपति से भी मिला। छात्रों का आरोप है कि हर वर्ष परीक्षा जनवरी में होती थी लेकिन इस वर्ष विश्वविद्यालय की लापरवाही से मई में कराई गई। परीक्षा खत्म हुए चार माह बीत गया लेकिन अभी तक कापियों का मूल्यांकन नहीं हुआ।
छात्रों का कहना है कि शिवानी गौरव ला मेमोरियल कालेज, टीडी कालेज सहित कई कालेजों का रिजल्ट फंसा हुआ है। विश्वविद्यालय प्रथम सेमेस्टर और षष्टम सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित किया लेकिन वह भी आधा अधूरा है। इसी तरह बीएससी कृषि व बीकाम रिजल्ट भी अपूर्ण घोषित किया गया । गाजीपुर, जौनपुर सहित कई कालेज के कृषि छात्रों को फेल कर दिया गया यहां के छात्र अनशन पर बैठे हैं। इसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं चेत रहा है। बैठक में गाजीपुर में चल रहे अनशन का समर्थन करने का निणर्य लिया गया।बैठक में छात्र नेता अवनीश रघुवंशी, प्रतीक तिवारी, रोली, आशीष चौबे, बिक्की, अमरीष, मिथिलेश, सुनील, अजय, आलोक, अंकित, शशि आदि मौजूद थे।
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्र्वांचल विश्वविद्यालय के विधि तृतीय वर्ष के पंचम सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित नहीं किए जाने पर छात्रों ने नाराजगी जताई है। छात्र नेता शिवम सिंह के आवास पर हुई बैठक में मूल्यांकन करा कर रिजल्ट घोषित करने की मांग की गई। इसे लेकर एक प्रतिनिधि मंडल कुलपति से भी मिला। छात्रों का आरोप है कि हर वर्ष परीक्षा जनवरी में होती थी लेकिन इस वर्ष विश्वविद्यालय की लापरवाही से मई में कराई गई। परीक्षा खत्म हुए चार माह बीत गया लेकिन अभी तक कापियों का मूल्यांकन नहीं हुआ।
छात्रों का कहना है कि शिवानी गौरव ला मेमोरियल कालेज, टीडी कालेज सहित कई कालेजों का रिजल्ट फंसा हुआ है। विश्वविद्यालय प्रथम सेमेस्टर और षष्टम सेमेस्टर का रिजल्ट घोषित किया लेकिन वह भी आधा अधूरा है। इसी तरह बीएससी कृषि व बीकाम रिजल्ट भी अपूर्ण घोषित किया गया । गाजीपुर, जौनपुर सहित कई कालेज के कृषि छात्रों को फेल कर दिया गया यहां के छात्र अनशन पर बैठे हैं। इसके बाद भी विश्वविद्यालय प्रशासन नहीं चेत रहा है। बैठक में गाजीपुर में चल रहे अनशन का समर्थन करने का निणर्य लिया गया।बैठक में छात्र नेता अवनीश रघुवंशी, प्रतीक तिवारी, रोली, आशीष चौबे, बिक्की, अमरीष, मिथिलेश, सुनील, अजय, आलोक, अंकित, शशि आदि मौजूद थे।