{"_id":"64667","slug":"Jaunpur-64667-60","type":"story","status":"publish","title_hn":"कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की सूची","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
कांग्रेस ने जारी की प्रत्याशियों की सूची
Jaunpur
Updated Sun, 03 Jun 2012 12:00 PM IST
जौनपुर। कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव के लिए अध्यक्ष और सभासद पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। प्रदेश सचिव और पार्टी पर्यवेक्षक संजीव वर्मा ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में प्रत्याशियों के नाम की औपचारिक घोषणा की। उन्होंने बताया कि जौनपुर नगर पालिका चुनाव के लिए अध्यक्ष पद की घोषणा बाद में की जाएगी। अध्यक्ष पद के कई दावेदार सामने आने के कारण मामला पीसीसी को भेज दिया गया है। बातचीत के दौरान जिलाध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष राम चंद्र मिश्र भी मौजूद थे।
जारी सूची के मुताबिक शाहगंज नगर पालिका के लिए राम प्रसाद, मुंगराबादशाहपुर के लिए राधेश्याम गुप्त मल्लू, जफराबाद के लिए मनोरमा श्रीवास्तव, खेतासराय के लिए ऊषा चौधरी, मडि़याहूं नगर पंचायत के लिए सुनीता साहू, केराकत के लिए मीरा, मछलीशहर के लिए सदाकत अली को चेयरमैन पद का प्रत्याशी घोषित किया गया है।
पार्टी ने जौनपुर नगर पालिका के 28 वार्डो के लिए सभासद प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है। तीन वार्डो के प्रत्याशियों की घोषणा बाद में की जाएगी। राजकुमार निषाद को नखास, आशा पांडेय को मतापुर, पुष्पा देवी को राम नगर भरसड़ा, ऊषा देवी को मियांपुर, गुलाब को नईगंज, अशोक कुमार सोनकर को वाजिदपुर दक्षिणी, ऐहतेशाम अली को मछकहट्टा, सुनीता रावत को हुसेनाबाद, राकेश यादव को रासमंडल, जियालाल मोदनवाल को ईशापुर, अमिरीका देवी को उमरपुर, मनोज कुमार जायसवाल को ढालगरटोला, कनीज फात्मा को ख्वाजगी टोला, सतीश सोनकर को चकप्यारअली, निर्मला चतुर्वेदी को उर्दू बाजार, मुकेश कुमार मौर्य को हरखपुर, मोहम्मद जावेद को मंडी नसीब खां, बिलकिस बानों को अबीरगढ़ टोला, अब्दुल रसीद को भंडारी, एजाज अख्तर को ताड़तला, सचिन चौरसिया को पानदरीबा, शन्नो को मीरमस्त, यासमीन बेबी को मुफ्तीमोहल्ला, राजेश कुमार जायसवाल को अहियापुर, सुरेश चंद कश्यप को मखदूमशाह अढ़न, अजय प्रताप सिंह को कटघरा, सरफराज हुसैन को चाचकपुर और फरीदा बानो को रौजाअर्जन वार्ड से सभासद पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया। ओलंदगंज, बेगमगंज और जहांगीराबाद बाद वार्ड के लिए प्रत्याशी की घोषणा बाद में की जाएगी।
जौनपुर। कांग्रेस ने नगर निकाय चुनाव के लिए अध्यक्ष और सभासद पद के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। प्रदेश सचिव और पार्टी पर्यवेक्षक संजीव वर्मा ने शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में प्रत्याशियों के नाम की औपचारिक घोषणा की। उन्होंने बताया कि जौनपुर नगर पालिका चुनाव के लिए अध्यक्ष पद की घोषणा बाद में की जाएगी। अध्यक्ष पद के कई दावेदार सामने आने के कारण मामला पीसीसी को भेज दिया गया है। बातचीत के दौरान जिलाध्यक्ष इंद्रभुवन सिंह और कार्यकारी अध्यक्ष राम चंद्र मिश्र भी मौजूद थे।
जारी सूची के मुताबिक शाहगंज नगर पालिका के लिए राम प्रसाद, मुंगराबादशाहपुर के लिए राधेश्याम गुप्त मल्लू, जफराबाद के लिए मनोरमा श्रीवास्तव, खेतासराय के लिए ऊषा चौधरी, मडि़याहूं नगर पंचायत के लिए सुनीता साहू, केराकत के लिए मीरा, मछलीशहर के लिए सदाकत अली को चेयरमैन पद का प्रत्याशी घोषित किया गया है।
पार्टी ने जौनपुर नगर पालिका के 28 वार्डो के लिए सभासद प्रत्याशियों की सूची भी जारी कर दी है। तीन वार्डो के प्रत्याशियों की घोषणा बाद में की जाएगी। राजकुमार निषाद को नखास, आशा पांडेय को मतापुर, पुष्पा देवी को राम नगर भरसड़ा, ऊषा देवी को मियांपुर, गुलाब को नईगंज, अशोक कुमार सोनकर को वाजिदपुर दक्षिणी, ऐहतेशाम अली को मछकहट्टा, सुनीता रावत को हुसेनाबाद, राकेश यादव को रासमंडल, जियालाल मोदनवाल को ईशापुर, अमिरीका देवी को उमरपुर, मनोज कुमार जायसवाल को ढालगरटोला, कनीज फात्मा को ख्वाजगी टोला, सतीश सोनकर को चकप्यारअली, निर्मला चतुर्वेदी को उर्दू बाजार, मुकेश कुमार मौर्य को हरखपुर, मोहम्मद जावेद को मंडी नसीब खां, बिलकिस बानों को अबीरगढ़ टोला, अब्दुल रसीद को भंडारी, एजाज अख्तर को ताड़तला, सचिन चौरसिया को पानदरीबा, शन्नो को मीरमस्त, यासमीन बेबी को मुफ्तीमोहल्ला, राजेश कुमार जायसवाल को अहियापुर, सुरेश चंद कश्यप को मखदूमशाह अढ़न, अजय प्रताप सिंह को कटघरा, सरफराज हुसैन को चाचकपुर और फरीदा बानो को रौजाअर्जन वार्ड से सभासद पद के लिए प्रत्याशी घोषित किया गया। ओलंदगंज, बेगमगंज और जहांगीराबाद बाद वार्ड के लिए प्रत्याशी की घोषणा बाद में की जाएगी।