जौनपुर। नगर निकाय चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में शनिवार को आयोजित बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने आवश्यक निर्देश दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी डा. बलकार सिंह ने कहा कि प्रत्याशियों के नामांकन की तिथि से निर्वाचन तक प्रतिदिन विभिन्न मदों में किए गए व्यय का लेखा जोखा तैयार किया जाएगा। चुनाव संबंधी खर्च के लिए प्रत्याशी द्वारा एक अलग खाता खोला जाएगा। खाते की सूचना रिटर्निगिं आफिसर तथा जिला स्तरीय कमेटी को दी जाएगी। निर्वाचन व्यय लेखा रजिस्टर में प्रत्याशियों द्वारा विभिन्न मदों में व्यय की जाने वाली दरों का निर्धारण जिला स्तर पर गठित कमेटी द्वारा किया जाएगा। चुनाव प्रचार संबंधी दरों के संबंध में प्रत्याशियों को अवगत कराया जाएगा। कोई प्रचार सामग्री ऐसी नहीं छपेगी जिस पर मुद्रक, प्रकाशक का नाम न लिखा हो। मुद्रण में फोटोग्राफी प्रतियां भी शामिल मानी जाएगी। प्रचार सामग्री की एक प्रति जिला निर्वाचन अधिकारी को उपलब्ध करानी होगी। छद्म विज्ञापन व पेड समाचार प्रकाशित करवाने पर भी रोक होगी। निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी आचार संहिता का पूरी तरह पालन करेंगे। मतदान स्थल पर पानी और छाया की व्यवस्था होनी चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निकाय चुनाव के चलते पांच जून से शुरू हो रहे तहसील दिवस स्थगित किए गए हैं। एसडीएम, सीओ बूथों का निरीक्षण कर प्रचार संबंधी होर्डिगिं, बैनर उतरवाएं। बैठक में एसपी आकाश कुलहरी, सीडीओ भूपेंद्र चौधरी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी पीके उपाध्याय, सीएमओ डा. मधुसूदन शर्मा, सीआरओ विजय बहादुर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।