जौनपुर। बिजली विभाग ने शायद न सुधरने की ठान रखी है। पूरी-पूरी रात बिजली गुल रखना रूटीन बनता जा रहा है। शुक्रवार रात शहर का उत्तरी इलाका अंधेरे में डूबा रहा। उमसभरी भीषण गर्मी से लोग बिलबिला उठे। 132 केवीए उपकेंद्र पर लगे 40-40 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर दो बार ट्रिप कर जाने से शहर दक्षिणी इलाके की बिजली भी अपराह्न तीन बजे के बाद बहाल होते ही गुल हो गई। शाम को पांच बजे के बाद आपूर्ति सामान्य हो पाई। एसडीओ जेपी यादव ने बताया कि ट्रांसफार्मरों के ट्रिप करने के कारण रोस्टरिंग के बाद आपूर्ति में दिक्कतें आई।
रात करीब 12 बजे कटी बिजली शनिवार भोर में बहाल हुई। पहले तो लोग इस इंतजार में रहे कि शायद कुछ देर बाद बिजली आ जाए लेकिन बिजली का कुछ अता पता नहीं रहा। भीषण गर्मी से परेशान लोगों ने बिजली विभाग को जमकर कोसा। शहर के सिपाह, ख्वाजादोस्त, रासमंडल, मानिक चौक, अहियापुर, सुतहटी, अटाला मस्जिद, अल्फस्टीनगंज, कोतवाली चौराहा सहित अन्य इलाकों में पूरी रात बिजली न रहने से लोग बेहाल हो गए। करवट बदलते और छतों पर टहलते हुए किसी तरह रात गुजारी गई। शनिवार पूरे दिन भी हर दस मिनट पर बिजली का आना जाना लगा रहा। हालत यह थी कि नहाना तो दूर घर के कामों के लिए भी पानी इकट्ठा कर पाना मुश्किल हो रहा था। इलाके के लोगों का कहना था कि यह हाल एक दिन का नहीं है। अक्सर क्षेत्र में पूरी-पूरी रात बिजली गुल रहती है। शेड्यूल का कोई मतलब नहीं रह गया। विभाग की मनमानी के खिलाफ कभी भी लोगों का गुस्सा फूट सकता है। इस संबंध में अहियापुर पावर हाउस के एसडीओ से बात करने की कोशिश की गई लेकिन फोन रिसीव नहीं हुआ।