जौनपुर। नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी एमपी सिंह ने शनिवार को निकाय कर्मचारी संघ के मंत्री संजय कुमार पाठक को जूस पिलाकर अनशन खत्म कराया। संजय विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार सेे नपा परिसर में अनशन पर बैठे थे। शनिवार को ईओ ने संघ के मो. हनीफ, शिव शंकर यादव, श्रीमोहन यादव, आशीष श्रीवास्तव, राहुल, छोटक सिंह, लालमनी, पंकज राय, सतीश चंद्र पंडा सहित अन्य लोगों के साथ मांगों पर विचार किया। ईओ ने बताया कि संघ की द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच के लिए दो टीमें गठित की गई हैं। जल्द ही जांच पूरी हो जाएगी। इसके अलावा कर्मचारी की जिम्मेदारियों में फेरबदल आचार संहिता खत्म होने के बाद कर दिया जाएगा। ईओ के इस आश्वासन के अनशन खत्म हुआ। कामरेड हनीफ कर्मचारियों से कहा कि वह तैयार रहें अगर उनकी मांगे नहीं मानी जाती है। तो आगे भी लड़ाई जारी रहेगी।