जलालपुर (जौनपुर)। रेहटी गांव के पास शुक्रवार रात मुगलसराय नगर पालिका का ठेकेदार तथा लोहा दुकानदार जय प्रकाश जायसवाल की सिर कूंचकर हत्या कर दी गई। वह अपनी दूसरी पत्नी को लेकर फैजाबाद के लिए निकला था। जलालपुर पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वारदात में दो पत्नियों को लेकर चल रहे विवाद की बात भी सामने आ रही है।
जय प्रकाश (40) रात करीब साढ़े दस बजे बाइक से मुगलसराय से बाबतपुर आने के लिए निकला। रास्ते में अपनी दूसरी पत्नी प्रीति जायसवाल (30) को साथ ले लिया। पुलिस के मुताबिक जय प्रकाश ने बनारस के गिलट बाजार से एक कैन बीयर खरीदी और दोनों ने उसका सेवन किया। इसके बाद अचानक फैजाबाद जाने का प्रोग्राम बना लिया। दोनों वाराणसी-जौनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल पड़े। प्रीति के मुताबिक उसने रेहटी गांव के पास एक जगह शौच जाने की बात कह कर बाइक रुकवाई। वह फ्रेश होकर लौटी तो कुछ देर आराम करने के लिए दोनों एक पेड़ के नीचे बैठ गए। इसी बीच एक बाइक से पहुंचे दो युवक जय प्रकाश को खींचकर एक खंडहर के पीछे ले गए और बैट, ईंट से सिर और चेहरा कूंचकर भाग निकले। मौके पर ही जय प्रकाश की मौत हो गई। बदमाशों के जाने के बाद प्रीति ने अपने मोबाइल से परिजनों को घटना की जानकारी दी।
सूचना पाकर थाना पुलिस, एसपी सिटी जगनायक सिंह गौतम, सीओ केराकत आनंद कुमार घटनास्थल पर पहुंचे। शव और महिला को थाने ले आए। कुछ देर में मृतक के भाई ओम प्रकाश, सागर, विजय, विनोद थाने पहुंच गए। यहां जय प्रकाश की दो शादी की बात सामने आई। दोनों पत्नियों के पिता भी थाने पहुंचे। प्रीति के पिता सोना तालाब सारनाथ निवासी ओम प्रकाश चौरसिया ने पुलिस को बताया कि 11 वर्ष पूर्व जय प्रकाश और प्रीति ने एक मंदिर में शादी की थी। शादी के बाद प्रीति ससुराल नहीं गई। सारनाथ में ही एक मकान बनवा कर प्रीति को दे दिया गया था। प्रीति और जय प्रकाश को दो बेटे अमन (10) और बंटी (4) हैं। कहा कि जय प्रकाश की पहली पत्नी दीया प्रीति के घर जाकर जय प्रकाश को तलाक देने के लिए दबाव बनाती थी। जबकि दीया के पिता रामपुर के गोपालापुर निवासी लक्ष्मी शंकर जायसवाल का कहना था कि जय प्रकाश की शादी सिर्फ दीया से हुई थी। दोनों के तीन बच्चे बेटा अमन (12), प्रांजल (4) और बेटी खुशी (7) हैं। एसओ राघवेंद्र सिंह का कहना है कि मृतक की दूसरी पत्नी प्रीति की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीओ केराकत आनंद कुमार का कहना है कि विवेचना के बाद ही पता चल सकेगा कि हत्या क्यों की गई? फिलहाल प्रीति को हिरासत में लिया गया है।