जौनपुर। अग्निकांड की अलग-अलग घटनाओं में शुक्रवार को कई आशियाने तबाह हो गए। तीन मवेशी जिंदा जल गए। गृहस्थी का सारा सामान जल कर खाक हो गया। गौराबादशाहपुर: बंजारे करमदासपुर गांव में दोपहर करीब 12 बजे सबसे पहले अरविंद कुमार के मड़हे में अज्ञात कारणों से आग लगी। आग लगने का हल्ला मचने पर गांव के लोग जुट गए और जल रहे मड़हों पर पानी फेंकना शुरू किया। लेकिन धूप की तेज आंच से आग विकराल रूप लेती गई। बगल के संदीप, सुरेश और राजेश के एक-एक मड़हे आग की चपेट में आ गए। अरविंद के मड़हे में बंधी एक गाय, दो बकरी, संदीप, सुरेश, राजेश की गृहस्थी का पूरा सामान जल कर खाक हो गया। ग्राम प्रधान सुजीत कुमार जायसवाल का कहना है कि आग लगने की जानकारी होने पर उन्होंने तत्काल फायर ब्रिगेड के अधिकारियों को सूचना दी लेकिन मौके पर दमकल की एक भी गाड़ी नहीं पहुंची। ग्राम प्रधान ने चारो परिवार को एक-एक हजार रुपये देकर सरकारी आवास दिलाने का आश्वासन दिया। मडि़याहूं: कस्बे की पथर कटान बस्ती में चूल्हे की आग से चार मड़हों में आग फैल गई। प्रमोद, विनोद, राज कुमारी और बबलू के एक-एक मड़हे, इनमें रखा अनाज, कपड़ा, बिस्तर सहित पूरा सामान जल गया। ग्रामीणों ने काफी मशक्कत कर आग बुझाई लेकिन तब तक सारा सामान जल कर नष्ट हो चुका था।
मुंगराबादशाहपुर: चीतापुर करतौली गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में संतोष यादव और दुलारी देवी के एक-एक मड़हे में आग लग गई। मड़हों में रखा अनाज, कपड़ा, बर्तन, बिस्तर, रुपये जल कर खाक हो गए। संतोष और दुलारी देवी का आरोप है कि गांव के लोगों ने उनके मड़हों में आग लगाई है। थाने में 11 लोगों के खिलाफ तहरीर दी गई है।