जौनपुर। संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा शुक्रवार को जिले के दो केंद्रों पर हुई। परीक्षा दो पालियों में सुबह आठ से दस और अपराह्न 12 से तीन बजे तक कराई गई। दोनों केंद्रों पर 265 अभ्यर्थी परीक्षा में अनुपस्थित रहे। पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में 60 और टीडी कालेज केंद्र पर 205 अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए। दोनों केंद्रों पर 3504 अभ्यर्थियों को परीक्षा में बैठने की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा में 3339 अभ्यर्थी ही शामिल हुए।
शोध प्रवेश परीक्षा के लिए कुल 3604 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय केइंजीनियरिंग संस्थान और टीडी कालेज को केंद्र बनाया गया था। टीडी कालेज केंद्र पर परीक्षा के लिए सुबह सात बजे से छात्रों का जमावड़ा होने लगा था। छात्रों की सुविधा के लिए टीडी कालेज में चार केंद्र बनाए गए थे। पीजी भवन, कला संकाय और विज्ञान संकाय में चार केंद्र बनाए गए थे। विषयवार छात्रों को अलग बैठने की व्यवस्था की गई थी। परीक्षा के अलावा मुख्य गेट के पास ब्लैक बोर्ड पर छात्रों का विषयवार कमरा संख्या अंकित किया गया था। इसके अलावा उनके सहयोग के लिए कर्मचारी जगह-जगह लगाए गए थे। इसी प्रकार पूर्वांचल विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग संस्थान में परीक्षा की व्यवस्था की गई थी। टीडी कालेज केंद्र पर सहायक कुलसचिव प्रशासन शेषनाथ पांडेय की देख रेख में परीक्षा कराई गई। परीक्षा के समन्वयक रजिस्ट्रार डा. बीएल आर्या ने बताया कि शोध परीक्षा में कुल 265 अभ्यर्थी शामिल नहीं हुए।