केराकत। सेनापुर कोटिया गांव में गुरुवार रात चोरों ने दीपचंद गुप्ता के घर सेंध लगा कर लाखों के माल पर हाथ साफ किया। आभूषण, कीमती कपड़ों के साथ चोर एक गद्दा भी उठा ले गए। खाली, बक्सा, अटैची, बैग घर से कुछ दूर फेंक दिया। चोरी की सूचना पर शुक्रवार सुबह पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक छानबीन की।
दीपचंद गुप्ता की पत्नी हंसा देवी, बहू अर्चना आंगन और दीपचंद गुप्ता, पुत्र अखिलेश गुप्ता बाहर बरामदे में सोए थे। सुबह अर्चना घर के अंदर गई तो एक कमरे की दीवार में बड़ा सा सुराख देख उसने शोर मचाया। परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो देखा कि सारा सामान अस्त-व्यस्त था। कमरे में रखे दो बैग, छह अटैची, चार बक्से गायब थे। इसी बीच किसी ने खबर दी कि घर से करीब आधा किलोमीटर दूर टूटे बक्से, बैग, अटैची फेंके पड़े हैं। परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो चार बक्से, चार अटैची फेंके मिले जबकि दो बैग, दो अटैची का पता नहीं था। सूचना मिलने पर पहुंचे एसआई इंद्रदेव तिवारी ने आवश्यक छानबीन की। दीपचंद ने पुलिस को बताया कि बक्से, अटैची और बैग में सोने का एक हार, चार चेन, चार चूड़ी, एक झुमका, पांच अंगूठी, एक मांगटीका, दो पायल, दो करधन, दो हजार रुपये, कीमती साड़ी और अन्य कपड़े थे। कमरे में रखा एक गद्दा भी चोर ले गए। दीपचंद ने कोतवाली में तहरीर दे दी है। दीपचंद ने घर में ही किराने की दुकान खोली है। चार बेटों में से एक की पिछले वर्ष शादी हुई थी। शादी में मिले सारे जेवर चोरी चले गए। सेनापुर से सटे सरकी गांव में 10 दिन पहले राधे प्रजापति के घर से भी चोर सेंध लगा कर काफी सामान उठा ले गए थे।