सुजानगंज। स्थानीय थाना क्षेत्र के खुजीडीह गांव में लेन देन के विवाद में युवक को गोली मार दी गई। संयोग था कि युवक के दाहिनी जांघ में गोली नहीं बल्कि छर्रे ही लगे। पहले निजी अस्पताल में उपचार कराया फिर सीएचसी ले आए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया। पुलिस ने एक युवक के खिलाफ प्राण घातक हमले समेत दूसरी धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
खजुडीह निवासी रमाशंकर दलित (32) पुत्र रामाधार ने गांव के ही पप्पू को अप्रैल महीने में एक हजार रुपये दिए थे। रमाशंकर का कहना है कि शुक्रवार सुबह वह अपना पैसा वापस मांगने गए थे। तगादे के दौरान पप्पू मारपीट पर उतारू हो गया। दोनों के बीच यहां मारपीट हुई। आरोप है कि मारपीट के बीच पप्पू ने तमंचा निकाल रमाशंकर पर फायर कर दिया। रमाशंकर के दाहिने जांघ में गोली लग जाने से घायल हो गया। परिवार के लोग रमाशंकर को बेलवार स्थित निजी अस्पताल ले गए। यहां अधिक रक्तस्राव होने पर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सुजानगंज लाए। सीएचसी पर युवक को कुछ देर भर्ती रखा गया। शाम को उपचार के बाद छोड़ दिया गया। रमाशंकर के पिता रामाधार की तहरीर पर पुलिस ने पप्पू के खिलाफ प्राणघातक हमले समेत दूसरी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पप्पू की तलाश में जब पुलिस उसके घर पहुंची तो वह भाग निकला।