मुंगराबादशाहपुर। करीब दो वर्षों से मानदेय न मिलने से ग्राम रोजगार सेवकों का धैर्य जवाब दे गया। तंगहाली में गुजारा कर रहे रोजगार सेवकों ने शुक्रवार को ब्लाक मुख्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया। ज्ञापन सौंप समस्याएं निस्तारित करने की मंाग की।
स्थानीय विकास खंड में तैनात सभी ग्राम रोजगार सेवक एकजुट होकर ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचे और कार्यालय का घेराव कर दिया। नारेबाजी करते हुए बकाया भुगतान करने की मांग की। कहा कि दो वर्षों से मानदेय न मिलने से वे भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। मनरेगा सहित तमाम सरकारी कामों में उनकी ड्यूटी लगाई जाती है इसके बाद भी उन्हें नियमित रूप से भुगतान नहीं किया जाता। बीडीओ के मौजूद न होने पर अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन प्रधान लिपिक को सौंपा। इस दौरान ऊषा देवी, सुषमा, रजनी, नीलम, अखिलेश कुमार, नीलम, अशोक कुमार, गीता कनौजिया, केशा यादव, सुनीता चौहान, अनिल कुमार, रूमा दुबे, जय शुक्ला, पुष्पा देवी, सुनील कुमार, मिथिलेश पटेल, सुरेंद्र मौर्या, अंजय यादव, राम कुमार यादव, मनोरमा देवी, अजीत सिंह, अजीत गौतम, सर्वजीत, उर्मिला गौतम, रोहित कुमार, राम अनुज सरोज, अरुण कुमार सिंह सहित अन्य रोजगार सेवक मौजूद रहे।