करंजाकला। सिद्दीकपुर स्थित आईटीआई के पास गुरुवार शाम बारातियों की कार और टाटा सूमो में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में दूल्हा समेत पांच लोगों को चोट आई है। सभी का उपचार निजी चिकित्सालय में कराया गया।
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुकुड़ीपुर गांव निवासी ललई राम के पुत्र अनिल की बारात गौराबादशाहपुर के पिलखिनी गांव निवासी बेचू राम के घर के लिए रवाना हुई। दूल्हा समेत सभी बाराती स्टीम कार में सवार थे। आईटीआई के पास पहुंचते ही सामने से आ रही टाटा सूमो से कार की भिड़ंत हो गई। जिससे कार में बैठे दूल्हे अनिल (22) सहित पंधारी (32), सुदर्शन (30), पप्पू (38), हीरा (35) घायल हो गए। दुर्घटना की जानकारी होने पर बारात में जा रहे अन्य लोग फौरन घटनास्थल पर पहुंचे। घायलों को पास के ही एक निजी चिकित्सालय पहुंचाया गया। टक्कर लगने से टाटा सूमो का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। सूमो चालक ने बाराती पक्ष के लोगों से मुआवजे की मांग की। इसे लेकर काफी देर तक दोनो पक्ष में कहासुनी होती रही। बाराती पक्ष के कुछ लोगों ने सूमो चालक को रुपये देकर बवाल शांत कराया।