लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Jaunpur News ›   तंबाकू से बढ़ता है मुंह में कैंसर का खतरा

तंबाकू से बढ़ता है मुंह में कैंसर का खतरा

Jaunpur Updated Fri, 01 Jun 2012 12:00 PM IST
जौनपुर। विश्व तंबाकू दिवस पर गुरुवार को जगह-जगह गोष्ठी और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर तंबाकू से होेने वाले नुकसान बताया गया। चिकित्सकों ने तंबाकू का सेवन न करने की सलाह दी। कहा कि तंबाकू का सेवन करने से मुंह के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों को जागरूक किया गया।

नगर के अहियापुर स्थित आशादीप हास्पिटल में आयोजित गोष्ठी में डा. वीएस उपाध्याय ने कहा कि सूर्ती और दोहरा का सेवन करने वाले लोगों में मुंह का कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। इस मौके पर 45 मरीजों को दवा का वितरण किया गया। इस मौके पर डा. जेडी सिंह, डा. जितेंद्र वर्मा, अवधेश मौर्य, राजेंद्र गौतम, उल्फत, मनोज, अमित कुमार आदि मौजूद थे। सद्भावना क्लब की ओर से डा. मोहनलाल केशरवानी के क्लीनिक पर आयोजित गोष्ठी में सभी को तंबाकू से होने वाले हानि को बताया गया। अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर ने कहा कि हर आदमी को तंबाकू से परहेज करना चाहिए। डा. मोहमनलाल केशरवानी ने कहा कि तंबाकू मुंह के अलावा फेफड़े को भी नुकसान पहुंचाता है। इस मौके पर डा. एमपी वरनवाल, डा. डीसी मौर्या, डा. अमलदार नजर, लालजी यादव, छोटेलाल यादव, शारदा प्रसाद, श्रवण जायसवाल, अशोक सेठ, शाहिद आदि मौजूद थे।

राजा श्रीकृष्ण दत्त इंटर कालेज परिसर में एनसीसी कैडेटों की गोष्ठी में प्रधानाचार्य डा. सत्यराम प्रजापति ने कहा कि तंबाकू स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। कैंसर जैसी बीमारी से छुटकारा पाने के लिए तंबाकू का सेवन न करने की सलाह दी। सभी को तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर डा. आलोक कुमार सिंह, राजकुमार सिंह, डा. रमेश चंद सिंह, ओपी शाही, डा. असोक कुमार मिश्र, प्रकाश नारायण सिंह, राजेश कुमार श्रीवास्तव आदि मौजूद थे। बलजोर राम प्रजापति, सहजोर राम प्रजापति सेवा संस्थान उर्दू बाजार परिसर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर गोष्ठी का आयोजन कर सभी को नशा न करने की सलाह दी गई। श्रीमती निर्मला देवी, मोहम्मद यासीन, दिलशान, एजाज, खुर्शीद, मेराज, नेहाल अदनान. डा. चंद्रगुप्त मौर्य ने तंबाकूसे होने वाले नुकशान पर प्रकाश डाला। संचालन आदित्य प्रकाश ने किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed