जौनपुर। पत्रकार संघ भवन में बुधवार को हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर हिंदी पत्रकारिता के सामने चुनौतियां विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि निष्पक्ष पत्रकारिता की देन है कि आज लोगों में लोकतंत्र के प्रति आस्था बढ़ रही है। सामाजिक कुरीतियों को दूर करने में समाचारपत्रों की भूमिका महत्वपूर्ण रही है। हिंदी पत्रकारिता के क्षेत्र में सहयोग करने वाले छह साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।
पूर्व प्राचार्य डा, लाल साहब सिंह, बीएचयू के प्रो. वशिष्ठ अनूप, सुदामा तिवारी (साड़ बनारसी) ने कहा कि हम सभी हिंदी पत्रकारिता को संबृद्ध करने के लिए काम करते रहेंगे। विशिष्ठ अतिथि श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के राष्ट्रीय सचिव हेमंत तिवारी ने कहा कि प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। दोनों के सामने आज बड़ी चुनौतियां हैं। पूर्व मंत्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि आज पत्रकार विषम दशाओं में काम कर रहा है। परिवार के भरणपोषण की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। इस पर सभी कोे चिंतन करने की जरूरत है। दीवानी बार एसोशिएशन के अध्यक्ष प्रेम शंकर मिश्र, व्यापार मंडल के अध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदू, शिक्षक नेता संतोष सिंह, डा. पीसी विश्वकर्मा ने संबोधित किया। इस मौके पर साहित्यकार व पत्रकार स्वामीनाथ पांडेय, कृष्णकांत एकलब्य, डा. सत्यनारायण दुबे ने संघ के प्रति आभार जताया। संघ की ओर से शशि मोहन सिंह क्षेम, राजेंद्र सिंह, आईवी सिंह, अखिलेश तिवारी अकेला ने अतिथियों ने स्मृति चिह्न भेट किया। कपिल देव मौर्य और लोलारक दुबे ने अध्यक्ष को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष शिवमोहन श्रीवास्तव, शिक्षक नेता रमेश सिंह, राकेश सिंह, भाजपा नेता दिनेश सिंह बब्बू, किरन श्रीवास्तव, निखिलेश सिंह, वकार हुसैन, ज्ञान कुमार, डा. दिलीप सिंह, बीडी सिंह, डा.विमला सिंह, सकुंतला शुक्ला, निगार फात्मा आदि मौजूद थी। पत्रकार राजकुमार सिंह, राजेश श्रीवास्तव, आरिफ हुसैनी, बृजराज चौरसिया, यादवेंद्र दुबे, मनोज उपाध्याय, शशिराज सिन्हा, रुद्र प्रताप सिंह, योगेश श्रीवास्तव, वीरेंद्र पांडेय, अजीत सिंह, राकेश कांत पांडेय, राजेश गुप्त, केदारनाथ सिंह, जेडी सिंह, अब्दुलहक अंसारी, काली प्रसाद, ऋतुराज सिंह, राजन मिंश्र, अर्जुन यादव, दीपक विश्वकर्मा, दीपक श्रीवास्तव, अजीत चक्रवर्ती, संजय शर्मा, विनोद विश्वकर्मा, इंद्रजीत सिंह, हिम्मत बहादुर सिंह, सुहेल असगर, विद्याधर राय, राजेश मौर्य, नवनीत मिश्र, दीपक उपाध्याय, शिवशंकर दुबे, श्यामचंद यादव, राजेंद्र सोनी, आशीष पांडेय ने माल्यार्पण कर स्वागत किया। संचालन डा. मधुकर तिवारी ने किया। महामंत्री हसनैन कमर दीपू ने आभार जताया।
उधर, श्रमजीवी पत्रकार यूनियन और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने पत्रकारिता दिवस मनाया। विश्वविद्यालय केजनसंचार विभाग में आयोजित कार्यक्रम में विभाग के प्राध्यापक डा. अवध बिहारी सिंह ने कहा कि पत्रकारिता अब मिशन का रूप ले चुक ी है। रुस्दा आजमी ने मीडिया से जुड़े लोगों को आत्म मंथन करने की जरूरत है। अध्यक्षता कर रहे कै लाश नाथ ने कहा कि देश की भावी पीढ़ी को इस पर चिंतन करने की जरूरत है। इस मौकेपर जिलाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय, श्यामनारायण पांडेय, डा. रामश्रृंगार शुक्ल, प्रेम प्रकाश मिश्र, अरविंद उपाध्याय, सुधाकर शुक्ला, कैलाशनाथ मिश्र, डा. आलोक गुप्त, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, विजय प्रकाश मिश्र, शंभूनाथ सिंह, अजीत सिंह, मुन्ना साहनी, मो. अब्बास, डा. सुरेंद्रनाथ, डा. दिनेश कुमार तिवारी, अजीत सोनी, एखलाक आदि मौजूद थे। सतीश सिंह ने सभी के प्रति आभार जताया।