जौनपुर। देर से ही सही लेकिन प्रशासन गेहूं खरीद को लेकर हरकत में आ गया है। डोभी ब्लाक के साधन सहकारी समिति अमरौना को जारी बोरो में से एक हजार बोरे का हिसाब नहीं मिलने पर क्रय केंद्र प्रभारी पारसनाथ चौहान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। यहां खरीदे गए गेहूं में से स्टाक में 250 कुंतल गेहूं कम पाया गया था। इसके अलावा गेहूं खरीद में लापरवाही बरतने के मामले में यूपीएसएस के जिला प्रबंधक सतीश चंद्र उपाध्याय, पीसीएफ के जिला प्रबंधक आरबी सिंह के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए प्रबंधक निदेशक को डीएम ने चिट्ठी लिखी है। डीएम डा. बलकार सिंह ने कहा कि 26 मई की जांच के दौरान क्रय केंद्रों की रिपोर्ट पर कार्यवाही की जा रही है।