सुजानगंज। थाना क्षेत्र के खमपुर गांव में जंगली सुअरों ने हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया। खमपुर निवासी राम कृपाल यादव 70 बुधवार शाम अपने पशुओं को चरा रहे थे। अचानक झुंड में पहुंचे जंगली सुअरों ने उन पर हमला बोल दिया। चीख पुकार सुन कर कुछ दूर मौजूद राहुल (21) पुत्र हरिवंश निवासी मिश्रमऊ वृद्ध को बचाने दौड़ा। सुअरों ने राम कृपाल को छोड़ राहुल पर हमला बोल दिया। शोर सुन कर ग्रामीण लाठी, डंडा लेकर पहुंचे और किसी तरह सुअरों को भगाया। दोनो घायलों को निजी चिकित्सालय ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर राम कृपाल को जिला अस्पताल भेज दिया गया। 26 मई को चांदपुर गांव में रंजीत यादव (14) जंगली सुअर के हमले से घायल हो गया था। ग्रामीणों का कहना है कि जंगली सुअरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। वन विभाग ने ध्यान नहीं दिया तो किसी दिन बढ़ी घटना हो सकती है।