बरसठी। साधन सहकारी केंद्र भन्नौर पर स्थापित गेहूं क्रय केंद्र समय से नहीं खुलने के कारण मंगलवार को किसानों ने जमकर हंगामा किया। किसानों का आरोप है कि कभी भी समय से क्रय केंद्र नहीं खुलता, जिससे किसानों को घंटों इंतजार करना पड़ता है। किसान प्रमोद कुमार यादव, अमर बहादुर यादव, राजेश यादव, राजेंद्र सिंह, जटाशंकर दुबे सहित दर्जनों किसान मंगलवार को क्रय केंद्र पर पहुंच गए। सुबह 11 बजे तक केंद्र का ताला नहीं खुला तो किसानों ने हंगामा करना शुरू कर दिया। कई किसानों ने आरोप लगाया कि बोरी न होने का बहाना बनाकर किसानों को वापस कर दिया जाता है। जबकि, क्रय केंद्र पर बोरी रहती है। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि बुधवार को भी यही हालत रही तो वह रास्ता जाम कर प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे।