मल्हनीबाजार। सरायख्वाजा के जमुहाई गांव में सोमवार सुबह बरामद हुई युवती की लाश की शिनाख्त कर ली गई है। आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के मतलूबपुर गांव निवासी युवती दो दिन से घर से लापता थी। इसी गांव की एक महिला पर युवती को भगाने का मुकदमा दर्ज था।
सोमवार सुबह सरायख्वाजा के जमुहाई और बरदह के बर्रे गांव की सीमा पर राजेंद्र राजभर के खेत में एक युवती की लाश पाई गई थी। युवती के पूरे शरीर पर चाकू घोंपने और गले, पैर पर कसे जाने का निशान था। गांव के लोग युवती को पहचान नहीं पाए तो पुलिस शव ले गई। मंगलवार सुबह आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के मतलूबपुर निवासी रामजी शर्मा ने थाने पहुंच कर शव की शिनाख्त की। पुलिस को बताया कि मृतका उनकी बेटी सावित्री शर्मा है। 26 मई की रात मतलूबपुर गांव की ही सीमा यादव सावित्री को बहला फुसला कर भगा ले गई थी। सीमा के खिलाफ अहरौला थाने में आईपीसी की धारा 363, 366 के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया था। रामजी शर्मा ने पुलिस को बताया कि युवतियों को बहला फुसला कर भगाने के मामले में सीमा क्षेत्र में काफी चर्चित है। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया। एसओ का कहना है कि पीएम रिपोर्ट की प्रोविजनल कापी मिली है। एसपी आकाश कुलहरी का कहना है कि युवती की मौत पिटाई से हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर कई स्थानों पर चोट पाई गई है।