जौनपुर। शासन से छात्र संघ बहाली को हरी झंडी मिलते ही चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई है। चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी धीरे-धीरे छात्रों के बीच अपनी पकड़ बनाने में जुट गए हैं। कालेज के गेट पर पोस्टर लगाने की होड़ शुरू हो गई है। नए सत्र में दाखिला के लिए प्रवेश फार्म की बिक्री शुरू हो गई है। नए की मदद कर उनकेबीच अपनी पकड़ बनाने के लिए छात्र नेता कालेज में पहुंचने लगे हैं। हालांकि अभी कालेज में गिने चुने छात्र ही प्रवेश फार्म केलिए पहुंच रहे हैं। इंटरमीडिएट का रिजल्ट आने के बाद छात्रों की भीड़ बढ़ेगी।
शासन के निर्देश पर विश्वविद्यालय ने भी छात्र संघ चुनाव कराने पर अपनी मुहर लगा दिया है। विश्वविद्यालय से हरी झंडी मिलने के बाद विभिन्न दलों से जुड़े छात्र नेता अपनी पकड़ बनाने में जुट गए हैं। शासन ने अभी तक छात्र संघ चुनाव के लिए कोई तिथि जारी नहीं किया है, लेकिन चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी अभी से संपर्क करना शुरू कर दिए हैं। माना जा रहा है कि नए सत्र में संघ का चुनाव कराना कालेजों की मजबूरी होगी। चुनाव कराने संबंधी प्रस्ताव पास होने केबाद कालेज छोड़ चुके छात्र भी कालेज में दाखिला लेकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए जुगाड़ लगाना शुरू कर दिए हैं। क्योंकि कालेज के छात्र ही चुनाव लड़ सकेेंगे। चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वाले कुछ पुराने छात्र फिर से कालेज में दाखिला लेने का प्रयास करेंगे। सपा की सरकार बनने के बाद से ही छात्र संघ चुनाव की संभावना बढ़ गई थी। सरकार बनने से पहले से सपा मुखिया ने कालेजों में छात्र संग बहाली कराने का आश्वासन दिया था। इस नाते चुनाव लड़ने के इच्छुक छात्र भीतर-भीतर पहले से अपना प्रचार शुरू कर दिए थे। तमाम छात्र नेता अपना बैनर और होर्डिंग भी लगवा चुके हैं। टीडी कालेज के दोनों गेट पर शुभकामना के बहाने पहले से छात्रों ने बैनर लगवा दिया है। कालेज खुलते ही कालेज परिसर में छात्र नेताओं का जमावड़ा शुरू हो जाएगा। नगर के जेसीज चौराह, पालिटेक्निक, बाजिदपुर, रोडवेज तिराहा सहित कई इलाकों में छात्र नेताओं की होडिंग लग गई है।