सिरकोनी। जलालपुर के बहरीपुर गांव में बंटवारे के विवाद में छोटे भाई ने रिश्ता कलंकित कर बड़े भाई का गला रेत कर कत्ल कर दिया। वारदात को अंजाम देने वाला छोटा भाई रिटायर्ड फौजी है। भाइयों के बीच लंबे समय से जमीनी रंजिश चल रही थी। परिवार के लोग कई बार भिड़े और मामला थाने तक पहुंचा लेकिन पुलिस अनदेखी करती रही। हत्यारे भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
बहरीपुर गांव निवासी शिव पूजन सिंह (65) तीन भाइयों में सबसे बड़े थे। दूसरे नंबर पर शंभू सिंह रिटायर्ड फौजी हैं और सबसे छोटे ओमकार सिंह की मौत हो चुकी है। शिव पूजन के दो बेटे हैं। बड़े सुभाष सिंह बेलांव इंटर कालेज में अध्यापक और छोटे उमाकांत सिंह सचिवालय में किसी पद पर तैनात हैं। ओमकार के बेटे और शिव पूजन का परिवार एक साथ रहते हैं। जबकि शंभू सिंह का परिवार बगल में दूसरे मकान में रहता है। तीनों भाइयों के नाम की एक जमीन को लेकर लंबे समय से शिव पूजन और शंभू के बीच झगड़ा चल रहा था। दोनों के बीच कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है। सोमवार रात करीब नौ बजे ओमकार के पुत्र अनिल की शंभू से जमीन को लेकर कहासुनी हुई। शिव पूजन ने अनिल को समझा कर वहां से हटा दिया। खाना खाकर शिव पूजन घर से 100 मीटर दूर पंपिंग सेट के बाहर सोने चले गए। शिव पूजन के परिवारवालों का आरोप है कि रात करीब 11 बजे शंभू ने मौके पर पहुंच कर धारदार हथियार से शिव पूजन का गला रेत दिया। चीखने की आवाज सुन जब तक आस-पास के लोग जुटे शंभू मौके से भाग चुका था। खून से लथपथ शिव पूजन को लेकर परिवार के लोग पहले थाने पहुंचे। यहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। शहर जाते समय रास्ते में ही शिव पूजन ने दम तोड़ दिया। शव लेकर लोग घर लौट आए। घटना की सूचना मिलने पर एसपी सिटी जगनायक, सीओ केराकत आनंद कुमार, थानेदार राघवेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। परिवारवालों का आरोप था कि कई बार जमीन को लेकर झगड़ा हुआ। सूचना थाने पर देने के बावजूद पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती थी। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने मृतक के पुत्र की तहरीर पर शंभू के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी घर से फरार बताया जा रहा है।