खेतासराय। टिकरीकला गांव में ककड़ी तोड़ने के विवाद में दलित और मौर्य बस्ती के लोग भिड़ गए। ककड़ी तोड़ने का आरोप लगा कर कुछ लोगों ने एक बालक को पीट दिया। इससे गुस्साए बालक के परिजनों ने करीब दो बीघा खेत में लगी फसल उखाड़ कर वहां रखी चारपाई जला दी। मामूली बात को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बन गई है।
मौर्य बस्ती के राम इकबाल मौर्य, मल्लू मौर्य, दीपचंद मौर्य ने दो बीघा खेत में ककड़ी, तरबूज लगा रखा है। गुरुवार शाम राम अकबाल मौर्य के खेत में किसी ने ककड़ी तोड़ ली। राम अकबाल ने दलित बस्ती निवासी सेचू राम के परिवार के एक बच्चे पर ककड़ी तोड़ने का आरोप लगाया। घर के बाहर खेल रहे उक्त बालक को पकड़ कर पीट दिया। ऐसा सेचू राम और दलित बस्ती के अन्य लोगों का आरोप है। बालक ने परिजनों को मामले की जानकारी दी तो दलित बस्ती के दर्जनों लोग इकट्ठा होकर मौर्या बस्ती पहुंच गए। इकबाल, कल्लू, दीपचंद का आरोप है कि दलित बस्ती के लोगों ने उनके खेत में लगी फसल उखाड़ कर फेंक दी। लाठियों से पीट कर पूरा खेत तहस नहस कर डाला। खेत में रखी चारपाई में आग लगा दी। शुक्रवार को मौर्या बस्ती के लोगों ने थाने पहुंच कर मामले की जानकारी दी। शाम के वक्त थानाध्यक्ष एसपी गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक छानबीन की। फिलहाल पुलिस ने अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। दोनो पक्ष के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।
खेतासराय। टिकरीकला गांव में ककड़ी तोड़ने के विवाद में दलित और मौर्य बस्ती के लोग भिड़ गए। ककड़ी तोड़ने का आरोप लगा कर कुछ लोगों ने एक बालक को पीट दिया। इससे गुस्साए बालक के परिजनों ने करीब दो बीघा खेत में लगी फसल उखाड़ कर वहां रखी चारपाई जला दी। मामूली बात को लेकर गांव में तनाव की स्थिति बन गई है।
मौर्य बस्ती के राम इकबाल मौर्य, मल्लू मौर्य, दीपचंद मौर्य ने दो बीघा खेत में ककड़ी, तरबूज लगा रखा है। गुरुवार शाम राम अकबाल मौर्य के खेत में किसी ने ककड़ी तोड़ ली। राम अकबाल ने दलित बस्ती निवासी सेचू राम के परिवार के एक बच्चे पर ककड़ी तोड़ने का आरोप लगाया। घर के बाहर खेल रहे उक्त बालक को पकड़ कर पीट दिया। ऐसा सेचू राम और दलित बस्ती के अन्य लोगों का आरोप है। बालक ने परिजनों को मामले की जानकारी दी तो दलित बस्ती के दर्जनों लोग इकट्ठा होकर मौर्या बस्ती पहुंच गए। इकबाल, कल्लू, दीपचंद का आरोप है कि दलित बस्ती के लोगों ने उनके खेत में लगी फसल उखाड़ कर फेंक दी। लाठियों से पीट कर पूरा खेत तहस नहस कर डाला। खेत में रखी चारपाई में आग लगा दी। शुक्रवार को मौर्या बस्ती के लोगों ने थाने पहुंच कर मामले की जानकारी दी। शाम के वक्त थानाध्यक्ष एसपी गुप्ता ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक छानबीन की। फिलहाल पुलिस ने अभी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है। दोनो पक्ष के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है।