जौनपुर। संपूणानंद संस्कृ त विश्वविद्यालय की परीक्षा में गुरुवार को दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रहे 11 फर्जी छात्र पकड़े गए। उड़ाका दल ने आठ छात्रों को अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़ा। सभी छात्रों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया। परीक्षा में अनियमितता बरतने वाले महाविद्यालयों को मान्यता आहरण की चेतावनी दी।
विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. यदुनाथ मिश्र के नेतृत्व में चार सदस्यीय उड़ाका दल ने गुरुवार को जिले के आधा दर्जन परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। पहली पाली में जयहिंद महाविद्यालय करछुलीनाथ परीक्षा केंद्र पर पांच छात्र दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़े गए। टीम ने दो छात्रों को अनुचित साधन का प्रयोग करते पकड़ा।
पीआरओ डा. शशींद्र मिश्र ने बताया कि केंद्र पर नामावली के हिसाब से छात्रों की उपस्थिति कम मिली। जिससे आशंका जताई जा रही है कि कुछ छात्रों की कापियां बाहर लिखवाई जा रही हैं। के ंद्र व्यवस्थापक को व्यवस्था में सुधार करने की चेतावनी दी। कहा हालत नहीं सुधरी तो मान्यता समाप्त करने की कार्रवाई की जाएगी। दूसरी पाली में सनातन देवीदास महाविद्यालय सुदनीपुर केंद्र पर दो छात्र फर्जी तरीके से परीक्षा देते पकड़े गए। टीम ने पांच छात्रों को नकल करते पकड़ा। लक्ष्मी नारायण संस्कृत महाविद्यालय मोकलपुर केंद्र पर भी टीम ने चार छात्रों कोे दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ा।