मुंगराबादशाहपुर। सतहरिया में गुरुवार दोपहर पिकप के धक्के से ससुर और बहू की मौत हो गई। ससुर ने मौके पर ही जबकि बहू ने इलाहाबाद ले जाते समय दम तोड़ा। दोनों मुंगराबादशाहपुर से दवा लेकर घर वापस लौट रहे थे। दुर्घटना में शामिल पिकप को लोगों ने घेराबंदी कर रोक लिया। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पंवारा के शाहपुर निवासी हीरा लाल (50) की बहू प्रेमा देवी (28) की बीते कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। प्रेमा का मुंगराबादशाहपुर के एक निजी चिकित्सक से उपचार चल रहा था। दवा खत्म होने पर हीरा लाल प्रेमा को लेकर डाक्टर को दिखाने आए थे। दवा लेकर दोपहर करीब 12.30 बजे दोनों बाइक से घर वापस लौट रहे थे। अभी वे सतहरिया पहुंचे थे कि सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकप ने बाइक को टक्कर मार दी। धक्के से हीरा लाल छटक कर कुछ दूर जा गिरे। सिर में चोट लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सड़क किनारे गिरी प्रेमा को भी चोट आई। बाइकसवारों को गिरता देख आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घेराबंदी कर भाग रही पिकप को रोक लिया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर उसे इलाहाबाद रेफर कर दिया गया। परिवार के लोग प्रेमा को इलाहाबाद ले जा रहे थे कि बीच रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। पिकप कब्जे में लेकर पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एकसाथ दो मौतों से परिजनों में कोहराम मचा है।