शाहगंज। दिल्ली से कमा कर लौट रहे दो यात्रियों को नशीला पदार्थ खिला कर जहरखुरानों ने सारा सामान लूट लिया। ट्रेन में बेहोश मिले दोनों यात्रियों को राजकीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
आजमगढ़ के जगदीशपुर गांव निवासी रवींद्र (40) और रानी सराय के बाकीपुर निवासी अजय (35) रोजगार के सिलसिले में दिल्ली रहते हैं। घर आने के लिए दोनों कैफियात एक्सप्रेस पर सवार हुए। रास्ते में बातचीत के बहाने जहरखुरानों ने उन्हें नशीला पदार्थ खिला दिया। बेहोश होने के बाद दोनों का सारा सामान लूट कर रास्ते में कहीं उतर गए। गुरुवार को दिन में दस बजे ट्रेन शाहगंज स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने बर्थ पर बेहोश पड़े यात्री के बारे में जीआरपी को बताया। जीआरपी ने दोनो यात्रियों को ट्रेन से उतार राजकीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचाया। होश आने पर दोनों ने पुलिस को अपना नाम, पता बताया। सूचना मिलने पर दोनों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। रवींद्र और अजय के मुताबिक जितना सामान, रुपये, कपड़े लेकर वे दिल्ली से चले थे सब जहरखुरानों ने लूट लिया।
शाहगंज। दिल्ली से कमा कर लौट रहे दो यात्रियों को नशीला पदार्थ खिला कर जहरखुरानों ने सारा सामान लूट लिया। ट्रेन में बेहोश मिले दोनों यात्रियों को राजकीय पुरुष चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
आजमगढ़ के जगदीशपुर गांव निवासी रवींद्र (40) और रानी सराय के बाकीपुर निवासी अजय (35) रोजगार के सिलसिले में दिल्ली रहते हैं। घर आने के लिए दोनों कैफियात एक्सप्रेस पर सवार हुए। रास्ते में बातचीत के बहाने जहरखुरानों ने उन्हें नशीला पदार्थ खिला दिया। बेहोश होने के बाद दोनों का सारा सामान लूट कर रास्ते में कहीं उतर गए। गुरुवार को दिन में दस बजे ट्रेन शाहगंज स्टेशन पहुंची तो यात्रियों ने बर्थ पर बेहोश पड़े यात्री के बारे में जीआरपी को बताया। जीआरपी ने दोनो यात्रियों को ट्रेन से उतार राजकीय पुरुष चिकित्सालय पहुंचाया। होश आने पर दोनों ने पुलिस को अपना नाम, पता बताया। सूचना मिलने पर दोनों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। रवींद्र और अजय के मुताबिक जितना सामान, रुपये, कपड़े लेकर वे दिल्ली से चले थे सब जहरखुरानों ने लूट लिया।