जौनपुर। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव श्रीकृष्ण शर्मा ने राष्ट्रपति को पत्र भेजकर पेट्रोल की बढ़ी कीमत वापस लेने की मांग की। डीएम के माध्यम से राष्ट्रपति को पत्र भेजा। राष्ट्रपति को भेजे गए पत्र में पार्टी कार्यकर्ताओें ने कहा कि पेट्रोल की कीमतें बढ़ने से आम आदमी का जीना मुश्किल हो जाएगा। जनता के हित को ध्यान में रखते हुए बढ़ी हुई कीमत को तुरंत वापस लिया जाए। इस मौके पर सुभाष चंद्र पटेल, कौशल भूषण, जय प्रकश सिंह आदि माजूद थे।
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की अध्यक्ष केएस रघुवंशी की अध्यक्षता में हुई बैठक में पेट्रोल की कीमत बढ़ाए जाने पर केंद्र सरकार की नीतियों की निंदा की गई। पार्टी के जिलाध्यक्ष केएस रघुवंशी ने कहा कि केंद्र सरकार को बढ़े तेल की कीमत को वापस लेना ले लेना चाहिए। केंद्र सरकार जनविरोधी है। बैठक में नीरज श्रीवास्तव, विजय प्रताप सिंह, सूर्यलाल गुप्त, जयलाल, इंद्रजीत, किरन शंकर रघुवंशी आदि मौजूद थे।