जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय भी कैसे-कैसे करिश्मा करता है। परीक्षा में गड़बड़ी करना विश्वविद्यालय के लिए आम बात हो गई है। कभी बिना पेपर के परीक्षा शुरू करा देता है तो कभी पेपर पर सौ अंक की जगह पचास अंक ही दर्शा कर भेज देता है। विश्वविद्यालय की लापरवाही का खामियाजा छात्रों को भुगतना पड़ता है। बुधवार को टीडी ला कालेज परीक्षा में भी कुछ ऐसा ही हुआ। एलएलबी द्वितीय सेेमेस्टर की परीक्षा में सौ की जगह पचास अंक का ही पेपर भेज दिया। इसको लेकर छात्र करीब आधे घ्ंाटे तक हलाकान रहे। शिक्षकों के समझाने पर छात्र परीक्षा देने के लिए तैयार हुए।
बुधवार को टीडी ला कालेज पीली कोठी केंद्र पर पहली में एलएलबी द्वितीय सेमेस्टर के पांचवें पेपर की परीक्षा थी। सुबह करीब सवा सात बजे छात्र परीक्षा देने कालेज पर पहुंच गए। कक्ष निरीक्षकों ने छात्रों को कापी बांट दिया। घंटी बजते ही पेपर का वितरण भी तक दिया गया। जब छात्रों ने पर्चा खोला तो उस पर सौ की जगह पचास अंक ही अंकित था। इतना ही नहीं पचास नंबर में ही अंकों का भी बटवारा कर दिया गया था। जब पेपर के मार्कस पर ध्यान गया तो छात्रों के कान खड़े हो गए। कु छ छात्रों ने इसकी शिकायत कमरे में ड्यूटी कर रहे शिक्षकों से की। छात्र हंगामा करना शुरू कर दिए। शिक्षकों के काफी समझाने पर छात्र शांत हुए। शिक्षकों ने आश्वासन दिलाया कि पेपर पर भले ही पचास अंक अंकित किया गया है। उनकी कापियों का मूल्यांकन सौ अंक में ही कराया जाएगा। पहले तो छात्र परीक्षा का बहिष्कार करने के मना रहे थे लेकिन शिक्षकों के आश्वासन के बाद छात्र शांत हो गए। माना जा रहा है कि पेपर सेट करते समय विषय केशिक्षक ने पेपर के अंक पर ध्यान नहीं दिया। मनमाने तरीके से सवाल पर अंकों का बटवारा भी कर दिया। कालेज के प्राचार्य डा. टीबी सिंह ने बताया कि इसकी सूचना कुलपति और परीक्षा नियंत्रक को दे दी गई है।