जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट की आयोजित कैरियर मेले में विभिन्न कंपनियों द्वारा 30 छात्रों का कैंपस सेलेक्शन किया गया। कैरियर मेले में रिलायंस कंम्यूनिकेशन, रिलायंस पावर, बीएमएवेल्थ क्रिएटर, बेनीट्रान, एलटेक और स्वर्णिमलैंड कंपनियों की ओर से कैरियर मेले में स्टाल लगाकर छात्रों का चयन किया गया। संकाय भवन में सभी छात्रों का साक्षात्कार कराया गया। साक्षात्कार में इंजीनियरिंग संस्थान के अंतिम वर्ष के छात्र भी शामिल हुए। प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन डा. मानस पांडेय ने बताया कि कैंपस प्लेसमेंट में तीन चरण में पूरा होगा। दूसरे चरण में चार ग्रुप में साक्षात्कार कराया जाएगा। साक्षात्कार के बाद छात्रों को जांब प्रोफाइल और उनका वेतन बता दिया जाएगा। अंतिम चरण के साक्षात्कार के लिए छात्रों को सूचना दी जाएगी। प्लेसमेंट शिविर में रिलायंस की ओर से कृष्ण कुमार मालवीय, अशोक कुमार, बीएमए वेल्थ से रामानंद राय, स्वर्णिम लैंड की ओर से बीएम मौर्य शामिल थे। उन्होंने प्रोफेशनल पाठ्यक्रम पर विस्तार से प्रकाश डाला। विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने कंपनी की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। संचालन डा. संतोष कुमार ने किया।