{"_id":"63631","slug":"Jaunpur-63631-60","type":"story","status":"publish","title_hn":"रैली निकाल बताए तंबाकू के दुष्परिणाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
रैली निकाल बताए तंबाकू के दुष्परिणाम
Jaunpur
Updated Thu, 24 May 2012 12:00 PM IST
जौनपुर। टीडी कालेज एनसीसी कैंप के कैडेटाें ने बुधवार को तंबाकू सेवन के विरोध में जागरूकता रैली निकाली। नगर भ्रमण कर लोगों को तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम बताए।
रैली निकाले जाने से पूर्व टीडी कालेज में प्राचार्य डा. उदय पाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल का इलाका तंबाकू की गिरफ्त में आकर बर्बादी की कगार पर पहुंच रहा है। जल्द से जल्द इस पर नियंत्रण न किया गया तो स्थिति भयावह रूप ले लेगी। प्राचार्य ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। देश को बचाना है कैंसर मुक्त बनाना है, पान तंबाकू सिगरेट इनसे करो परहेज जैसे नारों के साथ कैडेटों ने नगर भ्रमण किया। कैंप कमांडेंट कर्नल अरुण धवन के नेतृत्व में कैडेट रोडवेज, कचहरी, लाइन बाजार होते हुए पुन: टीडी कालेज परिसर में पहुंचे। रैली का संचालन मेजर रमेशमणि त्रिपाठी, मेजर शैलेंद्र नाथ सिंह, लेफ्टिनेंट ओपी सिंह, लेफ्टिनेंट रजनीश सिंह, फर्स्ट आफिसर रमेश सिंह, जीसीआई खुशबू तिवारी, नायब सूबेदार जगतार सिंह आदि ने किया।
जौनपुर। टीडी कालेज एनसीसी कैंप के कैडेटाें ने बुधवार को तंबाकू सेवन के विरोध में जागरूकता रैली निकाली। नगर भ्रमण कर लोगों को तंबाकू सेवन के दुष्परिणाम बताए।
रैली निकाले जाने से पूर्व टीडी कालेज में प्राचार्य डा. उदय पाल सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्वांचल का इलाका तंबाकू की गिरफ्त में आकर बर्बादी की कगार पर पहुंच रहा है। जल्द से जल्द इस पर नियंत्रण न किया गया तो स्थिति भयावह रूप ले लेगी। प्राचार्य ने हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया। देश को बचाना है कैंसर मुक्त बनाना है, पान तंबाकू सिगरेट इनसे करो परहेज जैसे नारों के साथ कैडेटों ने नगर भ्रमण किया। कैंप कमांडेंट कर्नल अरुण धवन के नेतृत्व में कैडेट रोडवेज, कचहरी, लाइन बाजार होते हुए पुन: टीडी कालेज परिसर में पहुंचे। रैली का संचालन मेजर रमेशमणि त्रिपाठी, मेजर शैलेंद्र नाथ सिंह, लेफ्टिनेंट ओपी सिंह, लेफ्टिनेंट रजनीश सिंह, फर्स्ट आफिसर रमेश सिंह, जीसीआई खुशबू तिवारी, नायब सूबेदार जगतार सिंह आदि ने किया।