मछलीशहर। तहसील परिसर में बुधवार को करीब 50 विद्यालय की रसोइयों ने बेलन, चिमटे के साथ प्रदर्शन किया। एसडीएम कार्यालय में घुस कर नारेबाजी की। एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर मानदेय बढ़ाने और धांधली रोकने की मांग उठाई।
तहसील क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक विद्यालयों की रसोइया कांग्रेस नेता बीएल वर्मा के नेतृत्व में तहसील परिसर में पहुंचीं। एक साथ महिलाओं का भारी हुजूम तहसील परिसर में कौतूहल का विषय बन गया। बेलन, चिमटा बजाते हुए महिला रसोइया एसडीएम कार्यालय में पहुंच गईं और नारेबाजी शुरू कर दी। रसोइयों का कहना था कि महंगाई के इस दौर में उन्हें मात्र एक हजार रुपये मानदेय मिलता है। उसमें भी बड़े पैमाने पर धांधली की जा रही है। समय से और पूरा मानदेय कभी मिलता ही नहीं। कई महीनों का मानदेय इस समय बकाया है। ऐसे में घर का खर्च चला पाना मुश्किल हो गया है। एसडीएम को ज्ञापन सौंप कर मानदेय भुगतान में धांधली रोकने और भुगतान बैंक के माध्यम से कराने की मांग की। प्रदर्शन में रसोइया संघ के अध्यक्ष नन्हे लाल सरोज, महेंद्र गौतम, जीत लाल, राममूर्ति पटेल, विमल पांडेय, प्रभावती, हीरावती, सरिता, सीता देवी, धनराजी, प्रभावती, कलावती, रजपत्ती, अनारकली, शशिकला, मीना देवी, रामकली, कमला, मनभावती, मंजू देवी, आशा देवी, राज कुमारी, केसरा, सुमित्रा, केसरा देवी, सरिता, सुशीला, ऊषा देवी, चंद्रावती देवी, गुजराती, अजोरा, चमेला, निर्मला, कलावती, वसंती देवी, नीलम देवी, सुखपत्ती देवी, सुधरा देवी, उर्मिला देवी, मीरा देवी सहित अन्य महिलाएं रहीं।