जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में पार्क और वाहन स्टैंड के निर्माण को हरी मिल गई है। पार्क और वाहन स्टैंड निर्माण के लिए कुलपति ने समिति का गठन कर दिया है। समिति तय करेगी कि विश्वविद्यालय परिसर में पार्क और वाहन का निर्माण कहां कराया जाना है। समिति ने निर्माण इकाई से पार्क और वाहन स्टैंड पर आने वाले खर्च का डिटेल मांगा है। माना जा रहा है कि सभी संकाय परिसर, फार्मेसी और इंजीनियरिंग संस्थान केे शिक्षकों को वाहन खड़ा करने के लिए वाहन स्टैंड भी बनाए जाएंगे।
पार्क के जरिए विश्वविद्यालय परिसर को हरा भरा बनाने के लिए प्रस्ताव है। लेकिन अभी तक पार्क निर्माण का काम शुरू नहीं पाया। कुलपति प्रो. सुंदरलाल ने पार्क निर्माण के लिए हरी झंडी दे दी है। विश्वविद्यालय परिसर में पार्क और वाहन स्टैंड के निर्माण केलिए समिति का गठन कर दिया है। समिति को यह तय करना है कि परिसर में पार्क का निर्माण कहां कराया जाए। साथ ही तीनों परिसर संकाय भवन, फार्मेसी और इंजीनियरिंग संस्थान परिसर में शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को वाहन खड़ा करने के लिए वाहन स्टैंड बनाया जाएगा। पार्क कहां बनेगा और उसका स्वरुप कैसा इसको लेकर सभी में उत्सुकता बनी हुई है। हालांकि अभी तक यह तय नहीं हो पाया है कि पार्क और वाहन स्टैंड बनाने में कितना धन व्यय होगा। स्टैंड का निर्माण हो जाने से शिक्षकों और कर्मचारियों को वाहन खड़ा करने में काफी राहत मिलेगी। लंब समय से परिसर में पार्क और वाहन के लिए स्टैंड निर्माण की बात चल रही थी लेकिन अभी तक उसे मूर्त रूप नहीं दिया जा सका। अभी तक शिक्षक और कर्मचारी अपने वाहन बाहर ही खड़े करते हैं। परिसर में एख भी स्टैंड की निर्माण अभी तक कराया गया है। सभी विभागों के सामने ही वाहन आड़े तिरछे खड़े रहते हैं।